House Arrest Controversy: बुरे फंसे एजाज खान… अब इस थाने में दर्ज हुआ मामला – भारत संपर्क

0
House Arrest Controversy: बुरे फंसे एजाज खान… अब इस थाने में दर्ज हुआ मामला – भारत संपर्क

एक्टर एजाज खान सलमान खान के बिग बॉस से चर्चा में आए थे. अपनी एक्टिंग से ज्यादा एजाज अपने बड़बोलेपन और कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार उनकी तरफ से किए गए आपत्तिजनक बयानों की वजह से उनकी पब्लिक इमेज को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हाल ही में उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहे उनके ओटीटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर हुए विवाद ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

‘हाउस अरेस्ट’ शो जो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा था अब बंद कर दिया गया है. इस शो के होस्ट एजाज खान, निर्माता और उल्लू ऐप से जुड़े बाकी लोगों के खिलाफ मुंबई के आंबोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

शो में अश्लीलता की शिकायत

कई लोगों का ऐसा मानना है कि इस शो के जरिए अश्लीलता फैलाई जा रही थी. इस शो के शुरू होने के वक्त शो को कई बड़े सितारों ने सपोर्ट किया था. हालांकि, अब होस्ट एजाज खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही शो के सारे एपिसोड्स को ऐप से हटा दिया गया है. इस शो में जितने भी कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं उनमें से कोई भी खास पॉपुलर नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप

शो के कुछ क्लिप्स के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इस शो पर काफी सवाल उठाया जा रहा है. हाल ही में एक राजनीतिक नेता ने इस शो पर आरोप लगाया है कि इस शो से अश्लीलता फैलाई जा रही है. हालांकि, वहीं कुछ लोग इस शो का पक्ष भी लेते नजर आ रहे हैं. उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और ऐजाज खान के लिए नोटिस जारी किया, जिसमें 9 मई, 2025 को पेश होने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रजिस्ट्री से संबंधित 10…- भारत संपर्क| विराट हैं कि मानते ही नहीं.. तोड़ दिया IPL का ये महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले … – भारत संपर्क| राजस्थान के किले ही नहीं झीले भी हैं शानदार, इन पांच जगहों को जरूर करें विजिट| लखनऊ: करोड़ों की जमीन की फाइलें गायब! विजिलेंस टीम ने LDA से मांगा रिकॉर्ड;… – भारत संपर्क| बिहार: किसानों को बिजली देने के लिए पंचायतों में लगेंगे विशेष कैम्प, ऊर्जा…