70 छात्राएं कैसे होती रहीं ब्लैकमेल? डराती है साइबर क्राइम की ये कहानी – भारत संपर्क

0
70 छात्राएं कैसे होती रहीं ब्लैकमेल? डराती है साइबर क्राइम की ये कहानी – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मानकुंवर बाई महिला कॉलेज है. यहां की 70 छात्राओं को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया. इन्हें अनजान नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं. पैसे मांगे जा रहे हैं. धमकी दी जा रही है कि छात्राओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे. इनमें से 45 छात्राओं ने तो पैसे भेज भी दिए. फिलहाल छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को आपबीती बताई है.
एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसे एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एक पुलिस अधिकारी बताया. उसने बताया कि वह गोरखपुर पुलिस थाने का सब इंस्पेक्टर विक्रम गोस्वामी है. उसने कहा कि एक लिंक आपको भेजा है. उसको ओपन करिए. इसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा. वह ओटीपी आप हमें सेंड करें. इसके बाद वह जालसाज वाट्सऐप पर अश्लील वीडियो भेजने लगा.
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जालसाज कहने लगा कि आपके खिलाफ पुलिस थाने में एक शिकायत आई है. अगर अपना नाम हटवाना चाहते हैं तो पैसे भेज दीजिए. अगर पैसे नहीं दोगी तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी, जिससे आपके और आपके परिवार की बदनामी होगी, क्योंकि आपके वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे.
छात्रा ने बताया कि मैंने कॉलेज के ग्रुप में इस पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. कहा गया कि आप साइबर सेल जा कर इसकी शिकायत कर दो.वहीं, दूसरी छात्रा को भी कुछ ऐसा ही फोन आया.
‘सब इंस्पेक्टर विक्रम गोस्वामी बोल रहा…’
कॉलेज की तीसरी पीड़ित छात्रा ने बताया कि मैं पढ़-लिख कर डॉक्टर बनकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं. लेकिन इस घटना के बाद से मैं बहुत डर गई हूं. छात्रा ने बताया कि सोमवार का दिन था. सुबह करीब 10:30 बजे जैसे ही वह कॉलेज पहुंची, तभी ब्लैकमेलर का उसके पास फोन आता है और कहता है कि वह सब इंस्पेक्टर विक्रम गोस्वामी बोल रहा है. तुम्हारे खिलाफ एक कॉलेज की लड़की एफआईआर करने आई है. वीडियो कॉल कर रहा हूं तुम बात करो.
जैसे ही छात्रा ने वीडियो कॉल उठाया, उसके सामने ब्लैकमेलर अश्लील हरकतें करने लगा. उसने इसका विरोध किया और फोन कट कर दिया. तभी ब्लैकमेलर ने मैसेज भेज कर 40 हजार रुपए देने की डिमांड कर डाली. कहा कि अगर तुम पैसे नहीं दोगी तो यह वीडियो तुम्हारे घर में भेज दूंगा. छात्रा ने डर के कारण ब्लैकमेलर द्वारा बताए गए नंबर पर 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए.
कॉलेज प्रबंधन पर उठाए सवाल
वहीं, अखिल विद्यार्थी परिषद की छात्रा प्रमुख आंचल मिश्रा का कहना है कि मानकुवरबाई महिला महाविद्यालय जबलपुर का एक प्रमुख कॉलेज है, जहां पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र से करीब साढ़े तीन हजार छात्राएं पढ़ने आती हैं. इस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी ब्लैकमेलर के पास तक आखिर कैसे पहुंच गई, यह गंभीर विषय है.
आंचल ने कॉलेज प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी कई बार छात्राओं के द्वारा उन्हें दी गई. परंतु कोई भी एक्शन नही लिया गया. इस घटना के बाद छात्राओं में डर का माहौल है. विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की प्राचार्य व मदन महल थाना में ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि यदि एक दिन के अंदर आरोपी को पकड़ा नहीं गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा.
एडिशनल एसपी बोले…
वहीं, एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना का कहना है कि पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है. आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें