अमेरिका के बाल्टीमोर में कैसे पलक झपकते ही गिर गया 47 साल पुराना पुल? | us baltimore… – भारत संपर्क

0
अमेरिका के बाल्टीमोर में कैसे पलक झपकते ही गिर गया 47 साल पुराना पुल? | us baltimore… – भारत संपर्क
अमेरिका के बाल्टीमोर में कैसे पलक झपकते ही गिर गया 47 साल पुराना पुल?

अमेरिका में पुल से टकराया जहाज/AFP

अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार को हुए दिल दहलाने वाले हादसे ने सबको चौंका दिया है. बाल्टीमोर इमरजेंसी डिपार्टमेंट को रात के 1:30 बजे एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक जहाज के ‘फ्रांसिस स्कोट की ब्रिज’ से टकराने की सूचना दी गई. कुछ ही देर बाद इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में देखा गया कि जहाज के टकराते ही 1977 में बना ये ब्रिज ताश के पत्तों की तरह ढह गया है. हादसे के बाद से ही जांच एजेंसियां इस अनहोनी के पीछे की वजह जानने में लगी हैं.

कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि इस घटना के पीछे कोई आतंकी साजिश भी हो सकती है. लेकिन शुरुआती जांच में अधिकारियों द्वारा इसको नकार दिया गया है. अभी भी जांच एजेंसी इस बात का अध्ययन कर रही हैं कि हादसे के पीछे की असली वजह क्या है.

क्या है हादसे की वजह?

हादसे के बाद दिए गए बयान में अधिकारियों ने बार-बार कहा कि शुरुआती जांच में इस हादसे के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. CCTV फुटेज से देखा जा सकता है कि जहाज के पुल से टकराने से पहले उसकी लाइट्स बंद हुई हैं, जिससे लगता है कि जहाज में कोई पावर कट की दिक्कत आ सकती है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने दावा किया है कि जहाज के चालक दल ने पुल से टकराने से पहले इमरजेंसी सिग्नल दिए थे. जिसके बाद पुल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया और एक और बड़ा हादसे को होने से टाला गया.

ये भी पढ़ें

कुछ जानकारों का कहना कि ब्रिज का सपोर्ट सिस्टम ऐसे बड़े जहाजों के टक्कर का सामना करने के लिए ठीक से संरक्षित नहीं है.

शिप में आई थी खराबी

इस हादसे के बाद एक और चौंकाने वाली बात शिप को लेकर सामने आई है. शिपिंग इंफोर्मेंशन सिस्टम इक्वासिस के मुताबिक, पिछले साल जून के महीने में शिप की मशीनरी में निरीक्षकों को एक खराबी नजर आई थी जिसको ठीक कर दिया गया था. लेकिन हालिया जांच में कोई कमी नहीं पाई गई थी. जहाज को संचालित करने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि हादसे में जहाज के सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.

बाल्टीमोर ब्रिज

इस ब्रिज को लोग ‘की ब्रिज’ के नाम से भी जानते हैं. साल 1977 में इसे आम लोगों के लिए खोला गया, इसका नाम अमेरिकी कवि फ्रांसिस स्कॉट के नाम पर रखा गया है. बता दें फ्रांसिस स्कॉट ने ही अमेरिका राष्ट्रगान लिखा है. ये पुल करीब 2.5 किमी लंबा है जो पटाप्सको नदी के दूसरे छोर को बाल्टीमोर बंदरगाह से जोड़ता है.

इस हादसे में छह लोग लापता हो गए थे, जिनकी लगातार तलाश की गई. जब एजेंसियों को कामयाबी नहीं मिली तो सभी लोगों को मृत मान लिया गया. जो जहाज पुल से टकराया उसके 22 सदस्यीय चालक दल में सभी भारतीय थे, जो सुरक्षित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…