बिहार: मुर्गे को डंडा मारा… एक अफवाह से दरभंगा में कैसे मचा बवाल?…


नवरात्रि के पहले दिन दरभंगा में बवाल
चैत नवरात्र के पहले दिन बिहार के दरभंगा में दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने एक छत से पथराव कर दिया. पथराव होने से भगदड़ मच गई. भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस घटना से इलाके में तनाव कायम है. भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. हालांकि, दरभंगा के एसएसपी जागुनाथ रेड्डी ने अब स्थिति सामान्य होने की बात कही है.
दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक के मुताबिक, मात्र एक अफवाह की वजह से केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव में पथराव की घटना हुई. किसी ने अफ़वाह उड़ा दी कि दूसरे समुदाय के लोगों ने एक मुर्गे को डंडे से मार दिया, जबकि ये अफवाह थी. इसी को लेकर समुदाय विशेष की ओर से दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर छत से पथराव किया गया.
45 लोगों पर नामजद FIR
इस घटना के तुरंत बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने 45 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और 6 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अब स्थिति बिलकुल सामान्य है.
उपद्रवी छतों से फेंक रहे थे पत्थर
पथराव की वजह से भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि गांव के लोगों ने देखा एक छत पर लोग इकट्ठा होकर भीड़ पर पत्थर फेंक रहे थे. अचानक हुए हमले से दूसरे समुदाय के लोग भी घबरा गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल से भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल इलाके में पुलिस कैम्प कर रही है.
होली के दिन भी दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी
जानकारी के अनुसार, गांव में दो सप्ताह पहले होली के दिन भी दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. उस दिन भी कई लोग घायल हुए थे. पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति से पीआर बॉन्ड भरवा कर मामला शांत कराया था. पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार उर्फ विकास कुमार ने बताया कि होली के दिन मामूली बात पर समुदाय विशेष के लोगों ने होली खेल रहे युवकों को घायल कर दिया था. तब आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया गया था. लेकिन रविवार को हुए पथराव से गांव में दहशत फैल गई है. पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि स्थिति सामान्य है. भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है.