How did israel air force attack iranian embassy in damascus understand the incident… – भारत संपर्क

Israel Air Strike On Iranian Embassy: इजरायली सेना ने दमिश्क में ईरानी दूतावास पर सोमवार को भीषण एयर स्ट्राइक की. जिसमें ईरान के टॉप कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी समेत कुल सात ऑफिसर मारे गए थे. इजराइली सेना ने अपने दो एफ-35 फाइटर जेट से इस हमले को अंजाम दिया था. इस इजरायली फाइटर जेट से हेलफायर नाम की मिसाइल दागी गई. इस मिसाइल में 6 ब्लेड सिस्टम लगा होता है और इसलिए इसे ब्लेड मिसाइल भी कहा जाता है. इजरायली सेना ने कुल सात ब्लेड मिसाइल फायर की जिसमें से कई को सीरिया के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया लेकिन एक मिसाइल ईरानी दूतावास को तबाह कर दी. देखें वीडियो