‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क

0
‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दलित से एक व्यक्ति इसलिए झगड़ने लगा क्योंकि दलित उसके सामने कुर्सी में बैठा था. उसे देखकर वह उठा नहीं, इससे उसको गुस्सा आ गया और फिर दलित को जलील करते हुए जमकर अपशब्द कहे. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि यह घटना कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है. घटना के बाद राजीनामा कर लिया गया और पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई.
मामला मऊगंज जिले के लौर थाना के अंतर्गत आने वाले चितई पुरवा गांव का है. जहां एक शख्स को सिर्फ इसलिए अपशब्द कहे गए क्योंकि वो घर के बाहर कुर्सी पर बैठा था और दलित समाज से था. जानकारी के मुताबिक, अशोक साकेत अपने घर के सामने पहले से कुर्सी में बैठा हुआ था उसी दौरान गांव का मयंक द्विवेदी वहां से गुजरा, लेकिन मयंक को देखकर अशोक साकेत ने कुर्सी नहीं छोड़ी. इससे मयंक द्विवेदी भड़क गया.
‘तुमको कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं’
अशोक साकेत घर के बाहर कुर्सी पर बैठा था. ये देख मयंक उसे जमकर खरी खोटी सुनाने लगा, उसने यह तक कह दिया कि उसके सामने कुर्सी में बैठने का अधिकार नहीं है. हालांकि ये वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन तब इस मामले की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी. कुछ दिनों बाद मामले ने तूल पकड़ा तो अशोक और मयंक के बीच राजीनामा हो गया था. अब यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर कार्रवाई की मांग कर रहे है.
कार्रवाई की मांग कर रहे लोग
जानकारी के मुताबित वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दबंग युवक दलित युवक से कह रहा है कि तुमको मेरे सामने कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है. वहीं इस मामले ने जब तूल पकड़ा था तो दोनों के बीच समझौता हो गया था. वहीं समझौता होने के बाद एक बार फिर से ये वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं लोगों ने वायरल वीडियो में दिख रहे दबंग शख्स के खिलाफ कार्रावाई की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| एकतरफा प्यार में ‘आप’ नेता ने युवती को बनाया बंधक, रीवा से लड़ चुका है चुना… – भारत संपर्क| धान खरीदी महाअभियान का आगाज, किसानों में दिखा भारी उत्साह,…- भारत संपर्क