OnePlus 13 से कितना अलग होगा OnePlus 13R, किस फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर? – भारत संपर्क

0
OnePlus 13 से कितना अलग होगा OnePlus 13R, किस फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर? – भारत संपर्क
OnePlus 13 से कितना अलग होगा OnePlus 13R, किस फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर?

Oneplus 13 Vs Oneplus 13r: दोनों में कितना फर्क?Image Credit source: अमेजन

नया साल शुरू होते ही कई नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. ग्राहक लंबे समय से OnePlus 13 और OnePlus 13R का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अगले महीने 7 जनवरी को ग्राहकों का ये इंतजार खत्म हो जाएगा. लॉन्च से पहले ही दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमतें लीक हो गई हैं.

आइए आपको बताते हैं कि वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर को आखिर किस प्राइस रेंज में उतारा जाएगा. लीक के अलावा वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर की प्रोसेसर डिटेल्स कंफर्म हो गई है, तो चलिए जानते हैं कि किस फोन में आखिर पावरफुल प्रोसेसर देने वाली है?

OnePlus 13 Price in India (लीक)

टिप्स्टर योगेश बरार ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि इस फोन की कीमत 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है. यही नहीं, पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि इस फोन को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें

OnePlus 13R Price in India (लीक)

टिप्स्टर के अनुसार, इस अपकमिंग फोन का सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट उतारा जा सकता है. याद दिला दें कि वनप्लस 12आर के 8GB/128GB, 8GB/256GB और 16GB/256GB वेरिएंट को क्रमश: 39,999 रुपये, 42,999 रुपये और 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया था तो ऐसे में उम्मीद है कि वनप्लस 13आर को भी इसी कीमत में उतारा जा सकता है. फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर कोई भी लीक सामने नहीं आया है.

OnePlus 13 vs OnePlus 13R: प्रोसेसर

दोनों ही स्मार्टफोन्स के लिए अमेजन पर अलग से एक पेज तैयार किया गया है जिसे देखने से इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर इन स्मार्टफोन्स में किस चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली है. वनप्लस 13 की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में स्नपड्रैगन 8 एलाइट मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर तो वहीं वनप्लस 13आर में स्नपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलेगा. ध्यान दें कि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर SNAPDRAGON 8 GEN 3 प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुजारा को खिलाना चाहते थे गंभीर, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बनी बात, सेलेक्… – भारत संपर्क| Skin Care: साल 2025 में अपना लें ये 5 आदतें, मिलेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन| Bigg Boss 18: ओवरस्मार्ट बन रहे थे अविनाश मिश्रा, एक झटके में कंगना रनौत ने… – भारत संपर्क| CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ गई लास्ट डेट, 2…| Train Time Table: नए साल पर लागू होगा रेलवे का नया टाइम टेबल, कई ट्रेनों के… – भारत संपर्क