Air Purifier कैसे करता है हवा को शुद्ध? आपके लिए बेस्ट हैं ये एयर प्यूरीफायर – भारत संपर्क

0
Air Purifier कैसे करता है हवा को शुद्ध? आपके लिए बेस्ट हैं ये एयर प्यूरीफायर – भारत संपर्क
Air Purifier कैसे करता है हवा को शुद्ध? आपके लिए बेस्ट हैं ये एयर प्यूरीफायर

एयर प्यूरीफायर.Image Credit source: Amazon

आजकल पॉल्यूशन के साथ धुंद इतनी बढ़ गई है कि हमें साफ हवा मिलना मुश्किल हो गया है. चाहे हम घर में हों या बाहर, पॉल्यूशन के छोटे-छोटे कण, धूल, धुआं और हानिकारक गैसें हमारे आसपास मौजूद रहती हैं. ये न केवल हमारी हेल्थ के लिए हानिकारक हैं, बल्कि हमारी स्किन और बालों पर भी असर डालती हैं. इन पॉल्यूटेंट्स से बचने का एक बेहतरीन तरीका है एयर प्यूरीफायर.

एयर प्यूरीफायर के जरिए हवा में मौजूद हार्मफुल एलिमेंट्स हट जाते हैं, और सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलती है. एयर प्यूरीफायर हमें साफ और स्वच्छ हवा देने में मदद करता है. यह न केवल हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद है, बल्कि हमारे घर के माहौल को भी फ्रेश बनाए रखता है.

एयर प्यूरीफायर क्या है?

एयर प्यूरीफायर एक ऐसा डिवाइस है जो हवा में मौजूद धूल, धुआं, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य हानिकारक पदार्थों को हटाकर हवा को साफ करता है. यह अपने अंदर हवा को खींचता है, उसमें मौजूद पॉल्यूटेंट्स को फिल्टर करता है. इसके बाद साफ हवा को वापस कमरे में छोड़ता है.

ये भी पढ़ें

एयर प्यूरीफायर कैसे करता है काम?

एयर प्यूरीफायर में कई तरह के फिल्टर होते हैं जो हवा को साफ करने का काम करते हैं. एयर प्यूरीफायर के फिल्टर और टाइप के अनुसार इनके काम करने का तरीका अलग-अलग होता है.

HEPA फिल्टर: यह फिल्टर हवा में मौजूद बहुत छोटे कणों को भी पकड़ लेता है, जैसे कि धूल, पॉल्यूटेंट्स, और बैक्टीरिया. जब हम इसे ऑन करते हैं तो ये हवा खींचता है और पंखों के जरिए हवा को फिल्टर में भेजता है. फिल्टर से गुजरते समय हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स फिल्टर में ही फंसे रह जाते हैं. इस तरह आपको साफ हवा मिलती है.

कार्बन फिल्टर: यह एयर प्यूरीफायर भी हेपा फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर की तरह हवा साफ करता है. हालांकि, इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क फिल्टर करने वाले मैटेरियल है. इस एयर प्यूरीफायर में एक्टिवेटेड कार्बन का इस्तेमाल किया जाता है, जो हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स को सोख लेता है.

यूवी लैंप: यह लैंप हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारता है. अल्ट्रावायलेट-सी लाइट की शॉर्ट-वेव से बैक्टीरिया और वायरस को मारा जाता है. अल्ट्रावायलेट जर्मीसाइडल इर्रेडिएशन (UVGI) टेक्नोलॉजी के तहत एयर प्यूरीफायर में आने वाली हवा यूवी लैंप से गुजरती है. ये यूवी लैंप हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स को मार देता है.

आयन जनरेटर: इस एयर प्यूरीफायर में फिल्टर का इस्तेमाल नहीं होता है. यह हवा में आयनों को छोड़ता है जो हवा में मौजूद कणों को चिपका लेते हैं. चिपकने की वजह से हानिकारक कण भारी हो जाते हैं, और हवा में घूम नहीं पाते. इसलिए ये जमीन पर आकर गिर जाते हैं. अगर आप सफाई नहीं करेंगे तो पॉल्यूटेंट्स कमरे में ही रह जाएंगे.

कौन सा एयर प्यूरीफायर खरीदें?

बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार एक एयर प्यूरीफायर चुन सकते हैं. आप हेपा फिल्टर, कार्बन फिल्टर, यूवी लैंप जैसे फीचर्स वाले एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं.

मार्केट में फिलिप्स, हनीवेल, शार्प, क्यूबो जैसे ब्रांड्स के एयर प्यूरीफायर मिलते हैं. ये आपको 10,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट एयर प्यूरीफायर्स पर अच्छी डील्स देते हैं. आप यहां से भी नया एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क