Google Map कैसे तैयार करता है नक्शा, तरीका कर देगा हैरान | Tips and Tricks in… – भारत संपर्क

0
Google Map कैसे तैयार करता है नक्शा, तरीका कर देगा हैरान | Tips and Tricks in… – भारत संपर्क

टेक्नोलॉजी ने जिंदगी काफी आसान बना दी है, नई जगह पर जाते वक्त अब पहले की तरह हर चौराहे पर रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है और ये सब Google Maps की वजह से मुमकिन हुआ है. नई-नई जगहों पर घूमने वालों के लिए गूगल मैप्स किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि मैप में बस उस जगह का नाम डालो जहां जाना है और फिर क्या गूगल उस जगह का रास्ता दिखा देता है. लेकिन क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आखिर गूगल मैप किस तरह से काम करता है?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल अक्सर घूमता रहता है कि Google Maps को आखिर हर रास्ता कैसे पता होता है और किस तरह से गूगल हर नक्शा तैयार कर लेता है?

Google Maps कई तरह के तरीकों से नक्शा तैयार करने का काम करता है और इसमें से पहला तरीका है सैटेलाइट इमेजिंग. सैटेलाइट की मदद से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर Google Map सड़कों, इमारतों और अन्य चीजों को पहचानने में मदद करता है.

ये तो हुई बात कि आखिर गूगल मैप्स किस तरह से नक्शा तैयार करता है. लेकिन अब भी कई सवाल हैं जो लोगों के मन में सवाल खड़े होते हैं जैसे कि आखिर कैसे गूगल को यह पता चल जाता है कि कहां जाम लगा हुआ है?

Google Maps: कैसे पता कहां लगा है ट्रैफिक जाम?

रास्ते में आगे ट्रैफिक जाम है, आखिर Google Map को पहले ही इस बात की जानकारी कैसे होती है? गूगल मैप सैटेलाइट और लोगों के फोन में ऑन हुई लोकेशन की मदद से इस बात को ट्रैक करता है.

गूगल मैप इस बात को ट्रैक कर एनालिसिस करता है और फिर ट्रैफिक की स्थिति का हाल दिखाता है. गौर करने वाली बात यह है कि ये सब गाड़ी की स्पीड और उस जगह पर मौजूद स्मार्टफोन की संख्या के आधार पर शो करता है. इसके अलावा गूगल मैप मशीन लर्निंग का भी लगातार इस्तेमाल करता है जिससे कि आपको सटीक लाइव ट्रैफिक की जानकारी मिलती रहती है.

Google Maps Tips: पुरानी यादों को भी करता है ताजा

टेक्नोलॉजी में गूगल का कोई जवाब नहीं है, शहर की भागदौड़ की वजह से लोग गांव और बचपन की गलियों से दूर हो गए हैं. बहुत से लोग गांव या फिर पुराने घर को मिस करते हैं, यही वजह है कि यूजर्स की सुविधा के लिए Google Street View फीचर को लाया गया था.

इस फीचर के आने से सबसे बड़ा फायदा तो यह हुआ है कि गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर की मदद से अब आप लोग दूर बैठे भी गांव में अपने पुराने स्कूल को कंप्यूटर स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं.

Google Maps Survey: ध्यान दें

आप लोगों को शायद यह पता न हो लेकिन गूगल मैप कुछ वर्कर्स को सर्वे के लिए लोकल रूट्स पर भेजता है और फिर इसके बाद मैपिंग की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क