संजीव गोएनका का टीम के साथ कैसा है रिश्ता? निकोलस पूरन ने किया चौंकाने वाला… – भारत संपर्क

LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन. (फोटो क्रेडिट-PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन अभी तक ठीक-ठाक रहा है. लेकिन टीम के कप्तान ऋपभ पंत की फॉर्म सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इस सीजन में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है. उन्होंने इस सीजन में 9 मैचों की 8 पारियों में 13.25 की औसत से केवल 106 रन बनाए हैं. वह लगातार बल्ले से संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने LSG के मालिक संजीव गोयनका को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बता दें कि संजीव गोयनका टीम के हर एक मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहते हैं.
निकोलस पूरन ने क्या खुलासा किया?
साल 2022 में संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपरजायंट्स को खरीदा था. इसके बाद से वह लगातार अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए मैदान में नजर आते हैं. लखनऊ टीम के जीतने पर वह खिलाड़ियों पर खूब प्यार लुटाते हैं. वहीं टीम के हारने पर वह कभी-कभी खिलाड़ियों से गंभीर चर्चा भी करते हैं. इस दौरान LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टीम से संजीव गोयनका के रिश्ते के बारे में खुलासा किया है.
पूरन ने बताया कि जब भी खिलाड़ियों को सपोर्ट की जरूरत पड़ी है तो संजीव गोयनका सबसे आगे रहते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को क्रिकेट के आधार पर फैसले लेने की पूरी छूट दे रखी है. इस असर टीम के प्रदर्शन में दिखता है. वह हमेशा सबका सपोर्ट करते रहते हैं. टीम के प्रदर्शन को लेकर LSG के मालिक कप्तान ऋषभ पंत से चर्चा करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें
पिछले सीजन में केएल राहुल ने हुई थी बहस
आईपीएल 2024 में LSG की एक बड़ी हार के बाद गोयनका से टीम के कप्तान रहे केएल राहुल के साथ बहस हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. इस सीजन मे केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. और लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इसी मैच में गोयनका ने राहुल से बात करने की कोशिश की तो वह उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए थे.
शानदार फॉर्म में हैं निकोलस पूरन
इस सीजन में निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 47.13 की औसत से 377 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 204.89 का है. लखनऊ सुपरजायंट्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. जिसमें जीत हासिल करके पंत की कप्तानी वाली टीम अब प्लेऑफ के तरफ बढ़ना चाहेगी.