रवींद्र जडेजा पर कब तक भरोसा करे टीम इंडिया? 15 साल से T20 वर्ल्ड कप में तो… – भारत संपर्क

0
रवींद्र जडेजा पर कब तक भरोसा करे टीम इंडिया? 15 साल से T20 वर्ल्ड कप में तो… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल सके.Image Credit source: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images
टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराकर अपना दबदबा बरकरार रखा है. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में सिर्फ 119 रन बनाकर भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के स्टार तो जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या समेत सभी गेंदबाज ही रहे, जिन्होंने इतने छोटे स्कोर को भी बचा लिया. ऋषभ पंत को छोड़कर टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज इस पिच पर नाकाम रहे. अब कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की नाकामी के चर्चे तो खूब रहे लेकिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का फेलियर इसमें छुप गया, जो पिछले 15 साल से बल्लेबाजी में कोई भी बड़ा असर नहीं डाल सके हैं.
न्यूयॉर्क में खेले गए इस मुकाबले में शुरू से ही अंदेशा जताया जा रहा था कि पिच बल्लेबाजी के लिए तो बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली. उस पर बारिश के कारण बदली हुई परिस्थितियों में पहले बैटिंग करना तो और भी ज्यादा मुश्किल था. ऐसे में टीम इंडिया को अपने हर बल्लेबाज से योगदान की जरूरत थी. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए और ऐसे में टीम को अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जरूरत थी लेकिन वो भी नाकाम रहे.
जडेजा फिर नाकाम, 15 साल से यही हाल
15वें ओवर में जब 96 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपना छठा विकेट गंवाया तब रवींद्र जडेजा की एंट्री हुई. भारतीय पारी में अभी भी 35 गेंदें बाकी बची थी, जिससे वो अच्छे स्कोर तक पहुंच सकती थी. इसके लिए जडेजा को दम दिखाने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए. इस तरह एक बार फिर जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में जरूरत के मौके पर अपनी बैटिंग से निराश किया.
जडेजा की बैटिंग की ये कहानी कोई नई नहीं है, बल्कि हमेशा से ही वो इस मोर्चे पर नाकाम साबित होते रहे हैं. जडेजा 2009 से टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं और सिर्फ 2022 के वर्ल्ड कप को छोड़कर हर बार वो खेले. बैटिंग का मौका हमेशा नहीं मिला लेकिन जब मिला भी तो ज्यादा खास योगदान नहीं रहा. जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 10 पारियां खेली हैं लेकिन 99 गेंद खेलने के बावजूद सिर्फ 95 रन बना सके हैं. यानी 13.57 का औसत और स्ट्राइक रेट सिर्फ 95.95 का, जिसमें 6 चौके और 1 ही छक्का है.
बॉलिंग में कमाल, बैटिंग में कब करेंगे धमाल?
जाहिर तौर पर जडेजा का मुख्य रोल स्पिन गेंदबाजी है, जिसमें वो वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से हैं. उन्हें 21 विकेट हासिल हुए हैं लेकिन बैटिंग में भी उनसे बड़ी उम्मीदें रही हैं. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से पिछले कुछ सालों में उनकी बैटिंग चमकी है, उसे देखकर तो उनसे उम्मीदें और भी बढ़ी थी. यही कारण है कि उन्हें हमेशा ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती रही है लेकिन ऐसा प्रदर्शन जरूर निराशा और सवाल खड़े करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क