कितनी देर में चार्ज होगा आपका iPhone? पूरा हिसाब-किताब देगा यह नया फीचर! – भारत संपर्क

0
कितनी देर में चार्ज होगा आपका iPhone? पूरा हिसाब-किताब देगा यह नया फीचर! – भारत संपर्क
कितनी देर में चार्ज होगा आपका iPhone? पूरा हिसाब-किताब देगा यह नया फीचर!

आईफोन चार्जिंग का टाइम.

iPhone Charging Time Display: एपल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आईफोन कितनी देर में चार्ज होगा. कई लोगों को इस बात को लेकर परेशानी हो सकती है कि उन्हें यह पता नहीं चलता कि उनका आईफोन कब तक चार्ज हो सकता है. लेकिन नए फीचर की मदद से आपको बैटरी चार्ज टाइमलाइन की जानकारी मिल जाएगी. एपल जिस फीचर पर काम कर रहा है, उसका नाम ‘BatteryIntelligence’ है.

एपल के अपडेट्स पर नजर रखने वाले 9to5Mac के मुताबिक, iOS 18.2 बीटा वर्जन पर बैटरी इंटेलिजेंस टूल को रिलीज किया गया है. यह आपको आईफोन चार्ज होने में लगने वाला अनुमानित टाइम बताएगा.

एंड्रॉयड जैसा या फीचर

‘बैटरी इंटेलिजेंस’ पर अभी भी काम चल रहा है, इसलिए यह आम लोगों के लिए अभी जारी नहीं हो सकता है. इसके लिए आपको iOS 18.2 के ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें

नए फीचर की शुरुआत ऐसे समय में हो रही है, जब एपल कुछ एंड्रॉयड फोन जैसे फीचर्स को आईफोन में लाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे कई एंड्रॉयड फीचर्स हैं, जो आईफोन में देखे जा सकते हैं. कई एंड्रॉयड फोन पहले से ही अपना अनुमानित चार्जिंग समय दिखाते हैं.

बैटरी हेल्थ सुधार रहा एपल

यह एक ऐसा फीचर है, जो बाजार में मौजूद चार्जर, केबल और चार्जिंग प्रोटोकॉल की रेंज को देखते हुए काम का साबित हुआ है.
हालांकि, ध्यान दें कि एपल का नया फीचर अभी भी अपने डेवलपमेंट फेज में है.

एपल, आईफोन की बैटरी हेल्थ कैपेबिलिटीज में लगातार सुधार कर रहा है. पिछले साल टेक कंपनी ने iPhone 15 और नए मॉडल के लिए एक एडजस्टेड चार्जिंग ऑप्शन जोड़ा.

80 फीसदी तक चार्जिंग सपोर्ट

इस ऑप्शन से एपल यूजर्स आईफोन की बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं, ताकि उनकी लाइफ लंबी हो सके. एपल ने यूजर्स को अपने iPhone की बैटरी साइकिल काउंट की जांच करने का एक नया तरीका भी पेश किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Squid Games Recap: दूसरे पार्ट से पहले जानिए पहले सीजन में क्या-क्या हुआ था?… – भारत संपर्क| *किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…