140 करोड़ की आबादी वाले भारत में कितने बिक जाते हैं AC? ये रहा जवाब – भारत संपर्क

0
140 करोड़ की आबादी वाले भारत में कितने बिक जाते हैं AC? ये रहा जवाब – भारत संपर्क
140 करोड़ की आबादी वाले भारत में कितने बिक जाते हैं AC? ये रहा जवाब

Ac Sales In 2024Image Credit source: Freepik/File Photo

हर साल गर्मियां आते ही एसी बनाने वाली कंपनियों की सेल्स बढ़ने लगती है, लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में आखिर हर साल कितने AC बिकते हैं? हाल ही में सामने आए आंकड़ों ने चौंका दिया है, भारत की आबादी 140 करोड़ लेकिन पिछले साल एसी बिके सिर्फ 14 मिलियन (लगभग 1 करोड़ 40 लाख). भारत में एसी का बाजार तेजी से फल-फूल तो रहा है लेकिन अब भी ग्रोथ आबादी की तुलना सुस्त है.

सामने आई जानकारी से इस बात की भी जानकारी मिली है कि अब भी केवल 7 फीसदी लोगों के घरों में ही एसी लगा है, ये काफी हैरानी की बात है. अब यहां सवाल ये खड़ा होता है कि क्या अब भी एयर कंडीशनर लोगों के लिए स्टेटस सिंबल है या फिर वजह कुछ और ही है?

क्या है एसी की कम बिक्री की वजह?

आबादी की तुलना एसी की कम बिक्री के पीछे कीमत भी एक बड़ी वजह हो सकती है, कुछ लोगों को लगता होगा कि 30-40 हजार रुपए का एसी खरीदने से बढ़िया है कि 10 हजार रुपए के बजट में आने वाला एयर कूलर खरीदो और बाकी पैसा निवेश कर दो.

बिक्री बढ़ाने के लिए क्या करेगी कंपनियां?

भारत में पिछले साल 14 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई, इस साल कंपनियां सेल्स को बूस्ट करने के लिए ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स पेश कर सकती हैं. वैसे तो फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर एसी पर तगड़ा डिस्काउंट मिलता है, लेकिन बावजूद इसके सेल्स में ताबड़तोड़ बिक्री न होने के पीछे की वजह क्या है? फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है.

यहां तक कि कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए 1 रुपए के डाउन पेमेंट वालीएसी डील्स भी ऑफर करती हैं, कुछ लोग तो इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हैं लेकिन फिर भी क्यों आबादी के हिसाब से भारतीय बाजार में एसी की सेल्स कम है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बदलना पड़ा बड़ा नियम, BCCI के फैसले से राहत की सांस लेंगी 7… – भारत संपर्क| *स्थानांतरित कर्मचारी के नवीन पदस्थापना में जॉइन ना करने पर होगी कार्रवाई-…- भारत संपर्क| ख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास ने बदल दी बल्दाकछार के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘खुद से घिन आती थी…’ जिसके बारे में सोचकर कांप जाए रूह, गगन ने कैसे निभाया… – भारत संपर्क| ‘हिंदी नहीं मराठी बोल’, लड़की को बीच सड़क घेरकर किया परेशान, पलटकर ऐसा सुनाया कि…