फोन कितनी बार किया लॉक-अनलॉक, कौन सा ऐप चलाया बार-बार खुल जाएगा सब राज – भारत संपर्क

0
फोन कितनी बार किया लॉक-अनलॉक, कौन सा ऐप चलाया बार-बार खुल जाएगा सब राज – भारत संपर्क

आप पूरा दिन में अपना फोन कितनी बार लॉक-अनलॉक करते हैं, कितनी बार वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम रील पर समय बिताते हैं? आप कहेंगे ज्यादा नहीं 3-4 बार, लेकिन इसका सही आंकड़ा किसी को नहीं पता होता है. पूरा दिन फोन में कितना टाइम खराब किया उसका अंदाजा आपको लग जाए तो क्या करेंगे. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपने फोन के साथ कितना समय बिताया तो इस ट्रिक से देख सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने फोन की सेटिंग में इस ऑप्शन पर जाना होगा.

ऐसे खुलेंगे सारे राज

  • इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, बस अपने स्मार्टफोन में सेटिंग ओपन करें, सेटिंग ओपन करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और डिजिटल वेलबीइंग एंड पैरेंटल कंट्रोल्स पर क्लिक करें. इसमें आपको शो हो जाएगा कि आपने कितनी देर फोन यूज किया है.
  • इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको टाइम ओपन का ऑप्शन शो होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करें, तीन ऑप्शन ओपन होंगे, इसमें से स्क्रीन टाइम, नोटिफिकेशन और फोन लॉक का ऑप्शन शो होंगे आप एक-एक कर के सब चेक कर सकते हैं.
  • फोन लॉक पर क्लिक करने से आपको पता चल जाएगा कि आपने पूरा दिन में कितनी बार अपना फोन लॉ-अनलॉक किया है.
  • ठीक इसी के नीचे आपके फोन के बाकी ऐप्लिकेशन भी शो हो जाएंगे, आप यहां पर चेक कर सकते हैं कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर आपने कितना टाइम बिताया है.

इंस्टाग्राम पर अपने लाइक किए पोस्ट कैसे देखें?

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर कोई रील देखते हैं और वो पेज रिफ्रेश के टाइम पर हट जाती है तो ऐसे देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं. ऊपरी राइट साइट कोने में दिए मेनू ओपन करें, इसके बाद कहीं औ नहीं जाना बस एक्टिविटीज के ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां पर आपको लाइक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां से आप जिस फोटो- वीडियो को दोबारा देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और देख लें.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …