भारत से कितना सस्ता है दुबई का सोना, जानें कितना ला सकते हैं…- भारत संपर्क

0
भारत से कितना सस्ता है दुबई का सोना, जानें कितना ला सकते हैं…- भारत संपर्क
भारत से कितना सस्ता है दुबई का सोना, जानें कितना ला सकते हैं साथ

600 रुपए महंगा हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें अपने शहर का ताजा रेट

इंटरनेशनल बाजार में तेजी के चलते सोने के भाव आसमान पर चढ़े हुए हैं. दिन पर दिन सोने की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं, जिस कारण ये आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. लेकिन वहीं, एक देश ऐसा भी है जहां सोना भारत के मुकाबले काफी सस्ता है. दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्ता है. ऐसा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण है. भारत में जहां सोना आयात करने पर शुल्क देना पड़ता है. वहीं, दुबई में सोने पर कोई आयात शुल्क नहीं लगता है. जब भी कोई रिश्तेदार या दोस्त दुबई जाता है तो लोग वहां से सोना जरूर मंगवाते हैं. हालांकि, आप कितना सोना दुबई से ला सकते हैं इसको लेकर कुछ नियम हैं.

दुबई में कितना सस्ता है सोना?

अगर आप भी ये मानते हैं कि दुबई में भारत से सस्ता सोना मिलता है, तो चलिए एक प्राइस चेक करते हैं. आज सुबह के कारोबार में दुबई में सोने का प्राइस 263.25 दिरहम प्रति ग्राम है. सुबह के ट्रेड में दुबई के बाजार में सोने का भाव 263.25 दिरहम है जो भारतीय करेंसी में 5,969 रुपए हुआ. वहीं, भारत में एक ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 6,670 रुपए है.

कितना ला सकते हैं साथ

नियमों के मुताबिक, एक भारतीय यात्री जो एक साल से अधिक समय से विदेश में रह रहा है, उसे अपने सामान में 20 ग्राम तक आभूषण बिना शुल्क के लाने की अनुमति है, जिसकी कीमत 50,000/- रुपये है या 40 ग्राम तक आभूषण बिना शुल्क के लाने की अनुमति है, जिसकी कीमत 1,00,000/- रुपये (महिला यात्री के मामले में) है. अगर भारत आने वाले यात्री निर्धारित सीमा से अधिक सोने के आभूषण ले जाते हैं, तो उन्हें सोने पर कुछ सीमा शुल्क देना होगा. इसके अलावा, जो बच्चे एक साल से ज़्यादा विदेश में रह चुके हैं, वे दुबई से टैक्स फ्री सोने के आभूषण ले जा सकते हैं. हालांकि, वे सोने के सिक्के, बार या बिस्किट नहीं ले जा सकते.

कितनी चुकानी होगी कीमत

दुबई से भारत सोना लाने वाले भारतीय यात्रियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि शुल्क-मुक्त भत्ता केवल सोने के आभूषणों पर ही लागू होता है. bayut के मुताबिक, सोने की छड़ों, सिक्कों और दूसरे जूलरी के लिए सीमा शुल्क आयात की गई मात्रा के आधार पर निर्धारित किया जाता है. दुबई से भारत सोना लाने पर आपको कीमत चुकानी होगी, जिसे सीमा शुल्क के तौर पर चुकाना होता है. यहां आप देख सकते हैं कि कितने ग्राम सोने पर आपको कितनी कीमत चुकानी होगी.

  • 1 किलोग्राम से कम वजन वाले सोने की छड़ों पर 10% सीमा शुल्क
  • 20 ग्राम से 100 ग्राम वजन वाले सोने की छड़ों पर 3% सीमा शुल्क
  • 20 ग्राम से कम वजन वाले सोने की छड़ों पर कोई सीमा शुल्क नहीं
  • 20 ग्राम से 100 ग्राम वजन वाले सोने के सिक्कों पर 10% शुल्क
  • 20 ग्राम से कम वजन वाले सोने के सिक्कों पर कोई सीमा शुल्क नहीं
  • अगर वजन 20 ग्राम से अधिक नहीं है और कीमत 50,000 रुपये से कम है तो आभूषणों पर कोई सीमा शुल्क नहीं लगाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…