चुनाव के नतीजों से पहले सस्ता हुआ सोना चांदी, कितनी हुई…- भारत संपर्क

0
चुनाव के नतीजों से पहले सस्ता हुआ सोना चांदी, कितनी हुई…- भारत संपर्क

देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी नतीजों से पहले सोना और चांदी सस्ता हो गया है. दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जबकि​ एमसीएक्स में सोने के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है और चांदी के दाम में मामूली गिरावट देखी जा रही है. विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड के दाम में तेजी जारी है. वहीं चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

दिल्ली में सोना और चांदी हुआ सस्ता

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपए के नुकसान के साथ 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 800 रुपए टूटकर 92,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक कमाडिटी सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 200 रुपए गिरावट है. गांधी ने कहा कि बाजार की धारणा में बदलाव तथा गाजा में युद्ध विराम की संभावना के बाद सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में कमी के कारण सोने में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें

एमसीएक्स पर सोना महंगा, चांदी सस्ती

वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार शाम 8 बजकी 35 मिनट पर सोना 176 रुपए की तेजी के साथ 72,010 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 72,100 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. वैसे आज सोना 71,467 रुपए पर ओपन हुआ था.

वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार चांदी 8 बजकर 35 मिनट पर 269 रुपए की गिरावट के साथ 91,301 रुपए पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 89,992 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंची. वैसे सोमवार को चांदी 91,125 रुपए पर ओपन हुई थी.

विदेशी बाजारों में क्या है स्थिति

विदेशी बाजार में गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 17.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,363 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 12.17 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,339.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

वहीं दूसरी ओर कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 30.61 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं इसके विपरीत सिल्वर फ्यूचर की कीमत 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 30.34 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क