पिछले हफ्ते कितना कमा गई LIC SBI, नुकसान में रही TCS और…- भारत संपर्क

0
पिछले हफ्ते कितना कमा गई LIC SBI, नुकसान में रही TCS और…- भारत संपर्क
पिछले हफ्ते कितना कमा गई LIC-SBI, नुकसान में रही TCS और ICICI

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एलआईसी और एसबीआई के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है.

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. खास बात तो ये है कि शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड भी ​कायम किया. नई सरकार की कैबिनेट तैयार हो गई है और सभी मंत्रालय भी बंट गए हैं. ऐसे में सरकारी कंपनियों के शेयर में तेजी भी देखने को मिली है और उनके मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को हुआ है. वैसे एसबीआई के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

अगर टॉप 10 कंपनियों को देखें तो सिर्फ 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 85,582.21 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि पांचों कंपनियों को कुल मिलाकर बाजार मूल्यांकन से 84,704.81 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसका मतलब है कि फायदे और नुकसान वाली परस्थितियों में ज्यादा अंत नहीं है. पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 फीसदी चढ़ गया. 30-शेयर बैरोमीटर 13 जून को 77,145.46 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. आइए समझने की कोशिश की करते हैं कि आखिर किप पांच कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है और किन पांच कंपनियों को नुकसान.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा

  1. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के वैल्यूएशन में सबसे ज्यादा 46,425.48 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और कुल मार्केट कैप बढ़कर 6,74,877.25 करोड़ रुपए हो गया.
  2. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का एमकैप 18,639.61 करोड़ रुपए बढ़कर 12,14,965.13 करोड़ रुपए हो गया.
  3. ये भी पढ़ें

  4. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10,216.41 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका वैल्यूएशन 19,98,957.88 करोड़ रुपए हो गया.
  5. देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 9,192.35 करोड़ रुपए बढ़कर 7,49,845.89 करोड़ रुपए हो चुका ळै.
  6. वहीं दूसरी ओर मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का एमकैप 1,108.36 करोड़ रुपए बढ़कर 8,11,524.37 करोड़ रुपए हो गया.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में नुकसान

  1. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 22,885.02 करोड़ रुपए घटकर 5,82,522.41 करोड़ रुपए हो गया.
  2. देश की सबसे बड़ीर आईटी कंपनी टीसीएस का एमकैप 22,052.24 करोड़ रुपए घटकर 13,86,433.05 करोड़ रुपए हो गया है.
  3. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस का एमकैप 18,600.5 करोड़ रुपए घटकर 6,18,030.37 करोड़ रुपए रह गया.
  4. देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 11,179.27 करोड़ रुपए घटकर 7,77,795.90 करोड़ रुपए हो गया है.
  5. वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी का वैल्यूएशन 9,987.78 करोड़ रुपए कम होकर 5,38,216.34 करोड़ रुपए रह गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…| SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…| Raigarh News: शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के…- भारत संपर्क| जबलपुर: तबेले से गायब हुई 4 भैंसें, थाने तक पहुंची बात; खोज में जुटी पुलिस … – भारत संपर्क