चीन के फैसले के बाद दिल्ली में कितने हुए गोल्ड के दाम, यहां…- भारत संपर्क

0
चीन के फैसले के बाद दिल्ली में कितने हुए गोल्ड के दाम, यहां…- भारत संपर्क

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 71,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर फ्लैट देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, कॉमेक्स स्पॉट गोल्ड में शुक्रवार को 3.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो अगस्त 2021 के बाद सबसे अधिक है. हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपए बढ़कर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,293 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 1 अमेरिकी डॉलर कम है. हालांकि, चांदी बढ़कर 29.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर देखने को मिली गई। पिछले सत्र में यह 29.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम

वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. शाम को गोल्ड के दाम 92 रुपए की गिरावट के साथ 71,261 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड सोमवार को 70,751 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया था. वैसे गोल्ड गुरुवार को 71,149 रुपए के साथ ओपन हुआ था. जबकि शुक्रवार को गोल्ड के दाम 71,353 रुपए बंद हुए थे. बीते दो दिनों में की कीमत में 2200 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में तेजी का माहौल बना हुआ है. आंकड़ों के अनुसार शाम को चांदी के दाम 586 रुपए प्रति किलोग्राम के इजाफे के साथ 89,675 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 90,180 रुपए पर पहुंच गई थी. वैसे शुक्रवार को चांदी 89,089 रुपए पर बंद होकर सोमवार को 89,355 रुपए पर ओपन हुई थी.

क्या कहते हैं जानकार

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि मामूली अंतर-नीचे की शुरुआत के बाद सोने की कीमतों में एक संकीर्ण दायरे में कारोबार हुआ। यह बदलाव मुख्य रूप से मजबूत नॉन-एग्री पेरोल डाटा के बाद मजबूत अमेरिकी डॉलर से प्रभावित था. सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.50 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

त्रिवेदी ने कहा कि इसके अलावा, चीन अपनी सोने की खरीद रोक सकता है, जिससे पता चलता है कि पीली धातु की कीमतों पर कुछ समय के लिए अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि व्यापारी अब अपना ध्यान आगामी अमेरिकी पॉलिसी फैसले और 12 जून को आने वाले सीपीआई डाटा डेटा पर केंद्रित करेंगे, जो सोने की कीमतों को और प्रभावित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: 10 महीने की बच्ची को पीटने वाली बेरहम मां ने कहा- ‘पति के भाभी से हैं स… – भारत संपर्क| बिहार: एक स्कूल के चार बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत, एकसाथ निकली शवयात्रा…| सावित्री देवी जिंदल की जीत पर रायगढ़ में मना जश्न, जेएसपी परिसर में मनाई गई… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: 3 को गोली मारकर पहाड़ी पर चढ़ा, बोला- ‘मैंने नहीं किया किसी का रेप’ फिर… – भारत संपर्क| Railway Jobs 2024: रेलवे ने जारी किए जेई, ALP, RPF SI परीक्षाओं के डेट, यहां…