AC Height: बेस्ट कूलिंग के लिए कितनी हाइट पर लगाना चाहिए AC, क्या कहती है… – भारत संपर्क

0
AC Height: बेस्ट कूलिंग के लिए कितनी हाइट पर लगाना चाहिए AC, क्या कहती है… – भारत संपर्क

गर्मियों के मौसम में AC ठंडी कूलिंग से राहत पहुंचाने का काम करता है, लेकिन अगर एयर कंडीशनर को गलत हाइट पर इंस्टॉल कर दिया जाए तो इससे परेशानी बढ़ सकती है. क्या आपको पता है कि एसी को कितनी ऊंचाई पर लगाना सही माना जाता है? अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि एसी बनाने वाली कंपनियों के हिसाब से कितनी हाइट पर एसी लगाना सही माना जाता है. न केवल हाइट बल्कि हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि गलत हाइट पर एसी लगाने से क्या नुकसान होता है?

क्या है गलत हाइट से नुकसान?

एयर कंडीशनर को गलत हाइट पर लगाने की वजह से आप लोगों का एसी सही ढंग से कूलिंग नहीं करेगा. इसलिए अगर आप बेहतर कूलिंग चाहते हैं तो एसी इंस्टॉल करवाते वक्त ऊंचाई का ध्यान जरूर रखें. गलत ऊंचाई की वजह से अगर एसी सही ढंग से कूलिंग नहीं करता है तो एसी को लंबे समय तक चलाना पड़ सकता है. लंबे समय तक एसी चलाने का मतलब बिजली की ज्यादा खपत जिससे आपका हर महीने का बिजली बिल भी बढ़ सकता है.

हाइट को लेकर कंपनियों की सलाह

सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर रूम की हाइट 10 फीट है तो बेहतर कूलिंग के लिए Split AC को फ्लोर से 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगाना चाहिए. वहीं, Window AC के लिए बेस्ट हाइट 3 से 4 फीट है. लेकिन अगर आपके रूम की ऊंचाई 10 फीट से कम है तो आपको एसी थोड़ा नीचे लगवाना होगा.

Height For Ac Installation

(फोटो क्रेडिट- सैमसंग)

एसी इंस्टॉलेशन के वक्त टेक्निशियन के साथ मौजूद रहे ताकि हाइट को सुनिश्चित किया जा सके, अगर एसी इंस्टॉल करने वाले टेक्निशियन ने आपकी गैरमौजूदगी में गलत हाइट पर एसी लगा दियातो आपको बाद में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इस परेशानी से बचने के लिए टेक्निशियन के साथ खड़े होकर एसी को इंस्टॉल करवाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित,10 वीं में बालिका तो…- भारत संपर्क| ‘6-8 महीने मेहनत…’ CSK की जीत के बाद उठा रिटायरमेंट का सवाल, एमएस धोनी ने… – भारत संपर्क| PAK का झंडा उठाने पर मचा था बवाल… अब फिर से स्कूल जा सकेगी छात्रा, प्रबंध… – भारत संपर्क| बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…| Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…