पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा? – भारत संपर्क
पाकिस्तान में कितनी है 1.5 Ton AC की कीमत, भारत से है कितना महंगा?

Ac Price In Pakistan: कितनी है कीमत?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान में महंगाई ज्यादा होने की वजह से पड़ोसी मुल्क में रोजमर्रा के सामान से लेकर होम अप्लायंसेज तक, हर सामान भारत की तुलना बहुत ही ज्यादा महंगा बिकता है. हर कोई इस बात की जानकारी तो देता है कि पाकिस्तान में कौन सी गाड़ी कितने की बिकती है, लेकिन क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है कि पड़ोसी मुल्क में आखिर 1.5 Ton AC को किस कीमत में बेचा जाता है?

1.5 Ton AC Price in Pakistan

दूसरी ओर, पाकिस्तान में 1.5 टन वाले एयर कंडीशनर की कीमत 40 हजार रुपए से भी ज्यादा है. टीसीएल पाकिस्तान की ऑफिशियल साइट पर 1.5 टन (18HEA-2) वाला एसी PKR148,900 (लगभग 45251 रुपए) में बेचा जा रहा है. वहीं, मेगा डॉट पीके वेबसाइट पर Haier कंपनी का 1.5 टन वाला एसी PKR 149,999 (लगभग 45585 रुपए) में मिल रहा है.

1.5 Ton Ac Price

(फोटो क्रेडिट- TCL Pakistan/Mega डॉट पीके)

पाकिस्तान में ये कंपनियां बेचती हैं एसी

पाकिस्तान में टीसीएल, Haier के अलावा Kenwood, GREE जैसी कंपनियां एयर कंडीशनर बेचती हैं. पाकिस्तानी वेबसाइट Daraz पर Kenwood कंपनी का 1.5 टन वाला एयर कंडीशनर PKR 150,499 (लगभग 45737 रुपए) में मिल रहा है. वहीं, मेगा डॉट पीके वेबसाइट पर Gree कंपनी के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी को PKR 211,999 (लगभग 64427 रुपए) में बेचा जा रहा है.

1.5 Ton AC Price in India

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 1.5 टन का नया एयर कंडीशनर आप लोगों को 30 हजार रुपए से भी कम की शुरआती कीमत में मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट कंपनी के खुद के ब्रैंड Marq का 1.5 टन एसी 25 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके अलावा Onida कंपनी का 1.5 टन वाला एसी 28 हजार 490 रुपए में मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अमेजन पर क्रूज कंपनी का 1.5 टन वाला एसी 28,990 रुपए में बेचा जा रहा है.

1.5 Ton Ac Price In India

(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट/अमेजन)

भारतीय बाजार में इन कंपनियों के अलावा और भी बहुत सी कंपनियां एसी बेचती हैं जैसे कि वोल्टास, सैमसंग, एलजी, हिताची, ब्लू स्टार, Lloyd, Haier, डाइकिन आदि, लेकिन इन सभी कंपनियों के 1.5 टन वाले एसी की कीमत 30 हजार रुपए से ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब पाकिस्तान में मनेगा ‘मातम’, बाबर-मोहम्मद रिजवान पर आई चौंकाने वाली खबर – भारत संपर्क| श्री सोलापुरी माता पूजा में मां वाराही देवी की स्थापना- भारत संपर्क| इंसाफ हमेशा मिलता है… 6 महीने बाद एजाज खान की वाइफ जेल से हुईं रिहा, ड्रग्स… – भारत संपर्क| दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश| प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम के प्रयास और अड़चनें – भारत संपर्क न्यूज़ …