एक इंसान रख सकता है कितनी जमीन, जान लीजिए सरकार का ये नियम…- भारत संपर्क

0
एक इंसान रख सकता है कितनी जमीन, जान लीजिए सरकार का ये नियम…- भारत संपर्क
एक इंसान रख सकता है कितनी जमीन, जान लीजिए सरकार का ये नियम वरना हो सकती है जेल

भारत में एक आदमी अपने पास कितना जमीन रख सकता है?

निवेश के लिए लोगों को आपने अक्सर देखा होगा कि वो जमीन या घर खरीद लेते हैं. प्रॉपर्टी या लैंड में निवेश आज ही नहीं बल्कि ज़माने से चला आ रहा है. भारत में निवेश के लिए हमेशा से लोग जमीन खरीदते आए हैं, लेकिन, कभी-कभी जानकारी के आभाव में इंसान गलती कर बैठता है और उसे तब पछतावा होता है, जब वह कानून के शिकंजे में फंस जाता है. क्या आप जानते हैं एक व्यक्ति अपने नाम पर कितनी जमीन रख या खरीद सकता है? या आप जानते हैं कि लिमिट से ज्यादा जमीन रखने पर क्या होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इन्ही बातों का जवाब दे रहे हैं….

हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही कानून के बारे में, जिसका उल्लंघन कमोबेश सभी लोग या उनके इर्द-गिर्द रहने वाले व्यक्ति से हो जाता है. हालांकि, ज्यादातर इस तरह की गलतियां जानकारी के अभाव में करते हैं. सोना, चांदी और पैसे की तरह जमीन रखने का भी एक सीमा तय की गई है. अगर आपके पास लिमिट से ज्यादा जमीन मिलती है, तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

लिमिट तय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: ओवर ब्रिज के नीचे मृत पड़ी महिला की शिनाख्त में जुटी…- भारत संपर्क| T20 World Cup तो जीत लिया, अब राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया नया चैले… – भारत संपर्क| Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के सपनों पर फिरा पानी, बिग बॉस ने पायल को दिखाया… – भारत संपर्क| Raigarh News: दो पालियों में हुई प्री बीएड व प्री डीएलएड की…- भारत संपर्क| MP राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, नदी लिंक प्रोजेक्ट का आगाज, इन जिलों को मि… – भारत संपर्क