Priya Nair Profile: कितनी पढ़ी लिखी हैं HUL की पहली महिला CEO बनने वाली प्रिया…


प्रिया नायर.Image Credit source: getty images
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने प्रिया नायर को कंपनी का सीईओ और एमडीए बनाने का ऐलान किया है. नायर 1 अगस्त से कंपनी की नई CEO और MD होंगी. एचयूएल में इस पद पर नियुक्त होने वाली वह अब तक ही पहली महिला है. वह कंपनी से 30 वर्षो से जुड़ी है और डव और सनसिल्क जैसे ब्रांडों का नेतृत्व किया है. आइए ऐसे में जानते हैं कि प्रिया ने कहां से पढ़ाई लिखाई की है, उनके पास कौन सी डिग्री है और उन्हें इस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी.
प्रिया नायर कंपनी में रोहित जावा के स्थान पर नियुक्त की गई हैं. कंपनी ने गुरुवार, 10 जुलाई को एक बयान में कहा कि आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने पर, वह एचयूएल बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव की सदस्य बनी रहेंगी.
Who is Priya Nair कौन हैं प्रिया नायर?
प्रिया नायर एचयूएल की सीईओ और प्रबंध निदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला होंगी. उन्होंने 1995 में इस एफएमसीजी कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की और होम केयर की कार्यकारी निदेशक, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर की कार्यकारी निदेशक जैसे कई पदों पर काम किया. अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने डव, सनसिल्क, रिन और वैसलीन जैसे लोकप्रिय ब्रांडों का नेतृत्व किया.
Priya Nair Education: प्रिया नायर ने कहां से की है पढ़ाई?
प्रिया नायर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने 1994 में पुणे स्थित सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. नायर के काम की सराहना करते हुए एचयूएल के अध्यक्ष नितिन परांजपे ने उन्हें नई भूमिका के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वह एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी.
HUL New CEO Priya Nair Salary: प्रिया नायर को सीईओ पद पर कितनी मिलेगी सैलरी?
प्रिया नायर 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2030 तक इस पद पर काम करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के मौजूदा सीईओ रोहित जावा को वित्त वर्ष 2025 में 23.23 करोड़ रुपए का कुल वेतन मिला, जिसमें 3.65 करोड़ रुपए सैलरी, 11.45 करोड़ रुपए भत्ते, 3.78 करोड़ रुपए बोनस और 2.76 करोड़ रुपये दीर्घकालिक प्रोत्साहन शामिल है. इसकी के आसपास नायर को भी सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें – कैसे बनाएं इसरो में करियर, किसकी करनी पड़ती है पढ़ाई?