बिहार पुलिस कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी, यहां देखें पूरी डिटेल – Hindi…
बिहार पुलिस कांस्टेबल की सैलरीImage Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हाल ही में खत्म हुई है. 7 अगस्त से परीक्षा की शुरुआत हुई थी, जो 28 अगस्त को खत्म हुई. इस भर्ती के जरिए बिहार में सिपाही के कुल 21,391 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए 17 लाख से भी अधिक लोगों ने आवेदन किया था. हालांकि लाखों अभ्यर्थियों ने तो परीक्षा ही नहीं दी थी. खैर, इस बीच बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड ने नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबलों की सैलरी और मिलने वाले अन्य भत्तों के बारे में जानकारी साझा की है. दरअसल, ऐसे कई लोग हैं, जो ये जानना चाहते हैं कि आखिर कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है. तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं.
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का ग्रेड पे 2000 रुपये होगा और उनकी बेसिक सैलरी 21,700 रुपये और ग्रॉस सैलरी 30 हजार से 40 हजार रुपये के बीच होगी. पे-स्केल के तहत बिहार पुलिस कांस्टेबल का पे-लेवल 21,700 रुपये से 69,000 रुपये के बीच होता है.
सैलरी के अलावा बिहार पुलिस कांस्टेबल को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं, जिसमें महंगाई भत्ता (डीए), ट्रेवल अलाउंस (टीए) और हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) जैसे मासिक भत्ते शामिल हैं. इसके अलावा बिहार पुलिस कांस्टेबल को राशन मनी, वाहन अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस और मेडिकल सहायता भी मिलती है.
ये भी पढ़ें
इन भत्तों का क्या मतलब?
- महंगाई भत्ता- बिहार पुलिस कांस्टेबल को उनकी बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ता मिलता है.
- यूनिफॉर्म अलाउंस- बिहार पुलिस के सिपाहियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनने और उसकी देखभाल करने के लिए यूनिफॉर्म अलाउंस दिया जाता है. पुलिस विभाग में काम करने वाले किसी भी कर्मी के लिए अपनी वर्दी को अच्छी स्थिति में रखना बहुत जरूरी होता है.
- मेडिकल सहायता- बिहार पुलिस कांस्टेबल को उनके मेडिकल बिल्स का रीइंबर्समेंट दिया जाता है और उनके मेडिकल खर्च को कवर किया जाता है.
- ट्रेवल अलाउंस- बिहार पुलिस के सिपाहियों को ड्यूटी के लिए ट्रेवल अलाउंस यानी वाहन भत्ता भी दिया जाता है.
- राशन मनी अलाउंस- बिहार पुलिस के कांस्टेबल को राशन मनी अलाउंस भी मिलता है. इसके तहत उन्हें किराने और भोजन के खर्चों का रीइंबर्समेंट दिया जाता है.
इसके अलावा कांस्टेबल को जॉब सिक्योरिटी और पेंशन बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यही वजह है कि लोगों को पुलिस की ये नौकरी सुरक्षित लगती है, जिसे वो रिटायरमेंट तक करने का तैयार रहते हैं.