गुड्डू की गोली से कैसे बचे मुन्ना भैया? ‘दिल’ की वजह से मिर्जापुर 4 में होगी… – भारत संपर्क

0
गुड्डू की गोली से कैसे बचे मुन्ना भैया? ‘दिल’ की वजह से मिर्जापुर 4 में होगी… – भारत संपर्क
गुड्डू की गोली से कैसे बचे मुन्ना भैया? 'दिल' की वजह से मिर्जापुर 4 में होगी दिव्येंदु की वापसी!

मुन्ना भैया की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट

मिर्जापुर का सीजन 3 कब का ओटीटी पर रिलीज हो चुका है. लेकिन इस सीरीज में फैंस की नजरें सिर्फ मुन्ना भैया को ढूंढ रही थीं. कइयों का मानना है कि अगर इस सीरीज में मुन्ना भैया होते, तो उसे देखने में और भी मजा आ जाता. जल्द ही मिर्जापुर के ‘मुन्ना भैया’ यानी एक्टर दिव्येंदु शर्मा प्राइम वीडियो की फिल्म ‘अग्नि’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ बातचीत में ‘मुन्ना भैया’ ने बता दिया कि कैसे मिर्जापुर 4 में उनकी एंट्री हो सकती है.

दिव्येंदु ने अपने करियर में कई फिल्में और वेब सीरीज की हैं. लेकिन ‘मुन्ना भैया’ का किरदार उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. आज भी वो किसी इवेंट में या सार्वजनिक जगहों पर जाते हैं, तब अक्सर कोई एक फैन तो उन्हें जरूर मिलता है, जिसके पास मुन्ना भैया के वापसी की थ्योरी तैयार होती है. इस थ्योरी के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु ने बताया कि इस कंडीशन को डेक्सट्रोकार्डिया बोलते हैं. दुनिया में 5 या 10 परसेंट लोग होते हैं, जिनका दिल लेफ्ट साइड में नहीं बल्कि राइट साइड में होता है.

ये भी पढ़ें

पक्की है मुन्ना भैया की वापसी

आगे दिव्येंदु ने कहा कि जैसे की सीजन 2 के फिनाले में दिखाया गया है कि जब वो मेरे सीने पर बंदूक तानकर खड़ा होता है, तब मैं वो बंदूक राइट साइड से हटाकर लेफ्ट साइड पर रखता हूं. यानी मुन्ना भैया को डेक्सट्रोकार्डिया है और इसलिए वो बोलता है कि मैं अमर हूं. असल में मुन्ना भैया जिंदा है. यानी फैंस ऐसे ही कुछ भी नहीं बोलते, उनकी कई थ्योरी कायदे से पूरे रिसर्च के साथ बनाई हुई है.

पहली बार पुलिस अफसर बने हैं दिव्येंदु

दिव्येंदु शर्मा की आने वाली फिल्म ‘अग्नि’ की बात करें तो इस फिल्म में वो एक ईमानदार पुलिस अफसर का किरदार किरदार निभा रहे हैं. अपने करियर में दिव्येन्दु को पहली बार पुलिस अफसर का किरदार निभाने का मौका मिला है. इस फिल्म में उनके साथ सई ताम्हणकर नजर आने वाली हैं. सई इस फिल्म में दिव्येंदु की बहन बनी हैं. शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ बनाने वाले राहुल ढोलकिया ने ‘अग्नि’ का निर्देशन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क