जीता हुआ मैच कैसे हार रहे इमरान? बिलावल की ‘गुगली’ में फंसे नवाज, जानें सेना किसे… – भारत संपर्क


PTI के अध्यक्ष गोहर अली खान ने दावा किया कि सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति हमें बुलाएंगे
पाकिस्तान में 72 घंटे बाद भी आधिकारिक रूप से सभी चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. अब तक आए परिणामों के मुताबिक इमरान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है. नवाज शरीफ की पीएमएलएन ने 73 और बिलावल की पीपीपी ने 54 सीटें हासिल की हैं. पाकिस्तान में कुल 265 सीटों पर चुनाव हुआ. सरकार बनाने के लिए 133 सीटों की जरूरत है.
पाकिस्तान में नई सरकार बनाने के लिए पीएमएलएन और पीपीपी के नेताओं बीच बातचीत जारी है. नवाज शऱीफ ने इमरान खान की पीटीआई को छोड़कर सभी पार्टियों से साथ आने की अपील की है. PMLN और बिलावल भुट्टो की PPP के बीच नई सरकार के गठन, प्रधानमंत्री पद और अन्य महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो को लेकर चर्चा हो रही है. बिलावल भुट्टो नरम होने को तैयार नहीं है क्योंकि उनको सियासत का बड़ा मौका नजर नजर आ रहा है.
उधर इमरान खान की पार्टी पीटीआई भी सरकार बनाने के ऑप्शन तलाश कर रही है. PTI दबाव बना रही है कि चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी होने की वजह से राष्ट्रपति सबसे पहले उन्हे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. इसके अलावा कुछ छोटी पार्टी से समर्थन हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
चुनाव में धांधली को लेकर अदालत पहुंचे दल
पाकिस्तान की अदालतों में बड़ी संख्या में चुनाव में धांधली के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई हैं. ये याचिकाएं इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थित उम्मीदवारों ने दायर की हैं. लाहौर, इस्लामाबाद और सिंध हाईकोर्ट इन याचिकाओं के बारे में विचार करेगा. पाकिस्तान की राजनीति में सेना का भी हस्तक्षेप रहता है, ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि सेना जिसे चाहेगी उसे गद्दी पर बैठाएगी. फिलहाल में नवाज शरीफ सेना की पसंद बने हुए हैं.
खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों को बड़ी जीत
नवाज शरीफ, मरियम शरीफ और पूर्व रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की जीत को भी लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि फॉर्म 45 के मुताबिक उनको जीता हुआ घोषित किया गया था जबकि फॉर्म 47 में उन्हे हारा हुआ दिखाया गया. पाकिस्तान के 4 प्रांतों में से 3 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में जीत दर्ज की है. पीटीआई का दावा है इन दोनों राज्यों में वो सरकार बनाने का दावाा पेश करेंगे.
पाकिस्तान में नई सरकार के लिए अब केवल दो विकल्प
पाकिस्तान में सरकार किसकी बनेगी यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा, लेकिम मौजूदा वक्त में केवल दो ही विकल्प नजर आ रहे हैं. इनमें पहला विकल्प पीएमएल-एन, पीपीपी और एमक्यूएमएम का गठबंधन हो. अगर ऐसा होता है तो नवाज शरीफ की सरकार बनेगी और इमरान खान पर शिकंजा कसा जाएगा. वहीं, दूसरा विकल्प पीटीआई समर्थित और पीपीपी मिलकर सरकार बनाए. अगर ऐसा होता है कि इमरान खान को कई केस में राहत मिल सकती है. नवाज शरीफ को फिर से पाकिस्तान छोड़ना पड़ सकता है.
पहला विकल्प
PML-N- 73
PPP-54
MQMM-17
कुल सीट-144
दूसरा विकल्प
PTI समर्थित- 104
PPP- 54
कुल सीट- 158