होली पर पाक के हिंदुओं को कैसे दी राष्ट्रपति जरदारी और बिलाबल भुट्टों ने बधाई |… – भारत संपर्क

0
होली पर पाक के हिंदुओं को कैसे दी राष्ट्रपति जरदारी और बिलाबल भुट्टों ने बधाई |… – भारत संपर्क
होली पर पाक के हिंदुओं को कैसे दी राष्ट्रपति जरदारी और बिलाबल भुट्टों ने बधाई

पाकिस्तान का दूसरा बड़ा धर्म हिंदू धर्म है.

दुनिया भर में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने गिले-शिकवे मिटाकर दुश्मन को भी गला लगा लेते हैं, दुनिया के अलग अलग हिस्से में बसने वाले हिंदू समुदाय के लोग आज हर देश में होली मना रहे हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहने वाले हिंदु भी आज होली जशन मना रहे हैं, उनकी इस खुशी को और बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की नई सरकार के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बधाई दी है.

अपने मुल्क के हिंदु समुदाय को होली की बधाई देते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, “होली का त्योहार मजहब या सांस्कृतिक मतभेदों से हटकर साझा मानवता की याद दिलाता है.” पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने होली की बधाई देते हुए कहा, “ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत है.” इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की तरक्की के लिए किए गए हिंदू समुदाय के काम की भी सराहना की है. जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान सभी धर्मों के लोगों के लिए एक खूबसूरत गुलदस्ता है, पाकिस्तान का कानून सभी धर्मों को धार्मिक स्वतंत्रता की अधिकार देता है.

ये भी पढ़ें

PPP नेता ने खेली होली

पाकिस्तान का उमरकोट धार्मिक सद्भाव के लिए पहचाना जाता है. उमरकोट में हिंदू बड़ी तादाद में रहते हैं, यहां मुस्लिम और हिंदू एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं. खबरों के मुताबिक उमरकोट में PPP नेता और सिंध के शिक्षा मंत्री सरदार शाह ने होली सेलीब्रेशन का नेतृत्व किया और हिंदुओं के साथ होली खेली. उमरकोट में हिंदू भगवान शिव का मंदिर भी है, इसको पाकिस्तान का इकलौता शिवलिंग माना जाता है.

पाकिस्तान में कितने हिंदू?

पाकिस्तान का दूसरा बड़ा धर्म हिंदू धर्म है. पाकिस्तान के कुल आबादी में से करीब 2.14 हिंदू हैं, यहा ज्यादातर हिंदू सिंध और पाकिस्तान के गुजरात में रहते हैं. इसके अलावा लाहौर और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में भी हिंदू समुदाय के लोग मुसलमानों के बीच सदभाव से रहते हैं. बिलावल भुट्टों ने भी बधाई देते हुए पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी समझ और एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …