Tata ने ट्रक के पीछे लिखे Use Dipper At Night से कैसे बचाई…- भारत संपर्क

0
Tata ने ट्रक के पीछे लिखे Use Dipper At Night से कैसे बचाई…- भारत संपर्क
Tata ने ट्रक के पीछे लिखे Use Dipper At Night से कैसे बचाई लाखों लोगों की एड्स से जान?

टाटा ने ऐसे बचाया लोगों को एड्स सेImage Credit source: Tata Group

आपने ट्रक के पीछे लिखी शायरी तो पढ़ी ही होगी. कई बार ये काफी अनोखी होती हैं. लेकिन इसी के साथ ट्रक के पीछे कई स्लोगन भी लिखे होते हैं जैसे कि ‘Horn Ok Please’, ‘जगह मिलने पर पास दिया जाएगा’ और ‘Use Dipper at Night’, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन्हीं में से एक स्लोगन देश में लाखों लोगों की ‘एड्स’ जैसी घातक बीमारी से जान बचा सकता है. Tata Group ने ऐसा करके दिखाया है. चलिए जानते हैं ये पूरी कहानी…

Tata के काम आई ये स्टडी

देशभर में एड्स पर नियंत्रण के लिए सरकारी एजेंसी नाको (NACO) काम करती है. नाको ने टांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) के साथ मिलकर एक स्टडी की, जिसमें पाया कि देश के करीब 20 लाख ट्रक ड्राइवर्स अपनी लंबी-लंबी यात्राओं के दौरान अक्सर सेक्स वर्कर्स के पास जाते हैं, इनमें से बहुत कम करीब 11% ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में ड्राइवर्स को उन्हीं की भाषा में समझाने और एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए टाटा ग्रुप ने ‘Use Dipper At Night’ के एक बढ़िया इस्तेमाल का आइडिया निकाला.

Tata ने लॉन्च किया Dipper Condom

टाटा ग्रुप देश की सबसे बड़ी ट्रक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसलिए ट्रक ड्राइवर्स के लिए उसने 2016 में ‘Dipper Condom’ लॉन्च किया और उस पर भी ‘Use Dipper At Night’ की टैगलाइन दी. इससे ट्रक ड्राइवर्स को कनेक्ट करने में आसानी हुई. उन्हें ये समझाना आसान हुआ कि सेक्स वर्कर के पास जाते वक्त (रात में) में उन्हें ‘Dipper'(कंडोम) का इस्तेमाल करना है.

टाटा ने हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड से इन कंडोम का निर्माण करवाया, जो खुद Moods ब्रांड नाम से मार्केट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती है. वहीं इनकी पैकेजिंग ठीक उसी तरह की गई जिस तरह से ट्रक्स को पीछे रंगा जाता है. टाटा ने मात्र 30 दिन में ऐसे 45,000 से ज्यादा कंडोम की बिक्री. सबसे ज्यादा प्रमोशन पंजाब और उत्तर प्रदेश के इलाकों में किया गया.

कंडोम बचाए यौन संक्रमक रोगों से

सरकार भी सेक्स के दौरान कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रचार अभियान चलाती है. इसकी वजह ये है कि कंडोम ना सिर्फ एड्स बल्कि कई अन्य यौन संक्रामक रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि ये फुल प्रूफ सॉल्युशन नहीं है, लेकिन ये कॉन्ट्रेसेप्टिव के लिए सबसे कारगर उपाय माना जाता है.

भारत में लोग अक्सर इस विषय पर खुलकर बात करने से बचते हैं, हालांकि अपने चिकित्सक से इस बारे में खुलकर बात करने से कई समस्याओं और स्थिति का समाधान उनके खराब हालात में पहुंचने से पहले हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …