सऊदी क्राउन प्रिंस पर जानलेवा हमले की कैसे उड़ी अफवाह? इस एक वीडियो ने सबको चौंका… – भारत संपर्क

0
सऊदी क्राउन प्रिंस पर जानलेवा हमले की कैसे उड़ी अफवाह? इस एक वीडियो ने सबको चौंका… – भारत संपर्क
सऊदी क्राउन प्रिंस पर जानलेवा हमले की कैसे उड़ी अफवाह? इस एक वीडियो ने सबको चौंका डाला

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

क्या सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर जानलेवा हमला हुआ? क्या रियाद में सऊदी अरब के प्रिंस पर बम से आघात करने की कोशिश की गई? अगर हां तो ये साजिश किसने रची? ये तमाम सवाल, तब उठ खड़े हुए जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. तो इस वीडियो और उसके आधार पर हो रहे दावे में कितनी सच्चाई है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर अचानक एक वीडियो तेज से फैलने लगा. इस वीडियो के आधार पर दावा किया जाने लगा कि सऊदी अरब के प्रिंस पर जानलेवा हमला हुआ. वीडियो सऊदी अरब की राजधानी रियाद का बताया गया. दावा किया जाने लगा कि रियाद में ही सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के काफिले पर बम से हमला हुआ. इस दावे के मुताबिक हमले में मोहम्मद बिन सलमान तो बच गए, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात कई गार्ड मारे गए.

ये भी पढ़ें

वीडियो में क्या दावा किया गया?

जिस वीडियो को शेयर किया गया, उसमें काफिले की कुछ गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं. एक कार जलती हुई नजर आ रही है. इसी के आधार पर दावा किया गया कि रियाद में मोहम्मद बिन सलमान पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. दावा किया गया कि यह सऊदी प्रिंस पर हुए हमले के बाद का वीडियो है.

इस सनसनीखेज दावे के बाद कई विशेषज्ञों ने सऊदी प्रिंस पर जानलेवा हमले को पूरी तरह से खारिज कर दिया. इतना ही नहीं-सऊदी अरब की मीडिया ने भी मोहम्मद बिन सलमान पर किसी हमले की कोई रिपोर्ट नहीं दी है. लिहाजा ये दावा सच है या महज अफवाह, ये अब तक साफ नहीं हो सका है. इसीलिए टीवी9 भारतवर्ष इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क