जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की तीन दिन पुरानी लाश, कैसे हुई…- भारत संपर्क

0
जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की तीन दिन पुरानी लाश, कैसे हुई…- भारत संपर्क




जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की तीन दिन पुरानी लाश, कैसे हुई मौत ,पुलिस असमंजस में – S Bharat News























पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी से सटे जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक की कुछ दिन पुरानी लाश मिली। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार सुबह ग्राम भरारी के ग्रामीण जब जंगल में लकड़ी बीनने गए तो वहां उन्होंने एक युवक की लाश देखी, इसकी सूचना तुरंत पचपेड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस की माने तो लाश 2 से 3 दिन पुरानी है तो वहीं मृतक के शर्ट में खून के धब्बे और शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार के संघर्ष के निशान और हथियार पुलिस को नहीं मिले हैं, जिससे यही लग रहा है कि मृतक की हत्या कहीं और की गई है, जिसे यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस फिलहाल यह तय नहीं कर पा रही है कि मृतक की हत्या ही की गई है या किसी जंगली जानवर ने उसका शिकार किया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान ढूंढने के साथ उसकी मौत की वजह भी तलाश रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत