जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की तीन दिन पुरानी लाश, कैसे हुई…- भारत संपर्क

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी से सटे जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक की कुछ दिन पुरानी लाश मिली। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार सुबह ग्राम भरारी के ग्रामीण जब जंगल में लकड़ी बीनने गए तो वहां उन्होंने एक युवक की लाश देखी, इसकी सूचना तुरंत पचपेड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस की माने तो लाश 2 से 3 दिन पुरानी है तो वहीं मृतक के शर्ट में खून के धब्बे और शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार के संघर्ष के निशान और हथियार पुलिस को नहीं मिले हैं, जिससे यही लग रहा है कि मृतक की हत्या कहीं और की गई है, जिसे यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस फिलहाल यह तय नहीं कर पा रही है कि मृतक की हत्या ही की गई है या किसी जंगली जानवर ने उसका शिकार किया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान ढूंढने के साथ उसकी मौत की वजह भी तलाश रही है।
error: Content is protected !!