अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट कैसे चुनते हैं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन? दिया ये जवाब – भारत संपर्क

0
अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट कैसे चुनते हैं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन? दिया ये जवाब – भारत संपर्क
अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट कैसे चुनते हैं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन? दिया ये जवाब

अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन पिछले कुछ वक्त में दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. हालांकि, वो सुपरस्टार का टैग काफी वक्त से पा चुके हैं, लेकिन उनकी फिल्म पुष्पा ने लोगों को अपना और दीवाना बना लिया. इस फिल्म के अलावा भी उन्होंने अपनी कई सारी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीता है. हाल ही में अल्लू अर्जुन वेव समिट 2025 में शामिल हुए हैं. इस दौरान एक्टर ने फिल्मों के बारे में बात की है, साथ ही उन्होंने स्क्रिप्ट चुनने के बारे में भी बात की है.

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने कई सारी कमाल की फिल्में दी हैं. साथ ही अब वो एक और धमाकेदार फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आने वाले समय में अल्लू अर्जुन फिल्ममेकर एटली के साथ मेगा प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसी दौरान एक्टर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में शामिल किए, जो कि मुंबई में ऑर्गेनाइज किया गया है. इस इवेंट में फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं.

कैसे चुनते हैं फिल्म की स्क्रिप्ट

WAVES में टीवी9 के सीईओ और एमडी बरुण दास से अल्लू अर्जुन की खास बातचीत हुई. बरुण दास ने एक्टर से उनकी फिल्मों की जर्नी के बारे में बात करते हुए स्क्रिप्ट के बारे में पूछा. उन्होंने सवाल किया कि अब मेरे दिमाग में जो दिलचस्प बात आती है वह है स्क्रिप्ट, आप इसका चुनाव कैसे करते हैं? इस सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए अपने आप को भाग्यशाली बताया है, साथ ही उन्होंने फीलिंग का भी जिक्र किया है.

मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं

एक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट को चुनने को लेकर कहा कि गट फिलिंग, बस केवल गट फीलिंग. यही सबसे बड़ा इंटेलिजेंस है, अगर आप को लगता है कि यह बेहतर है, उसमें संभावना है तो वह जरूर ही आपको धोखा नहीं देगा. इस मामले में मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं. हालांकि, असल में एक्टर की फिल्मों की बात करें, तो उनमें से ज्यादातर फिल्में हिट ही साबित हुई हैं. पुष्पा 2 की बात करें, तो ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित शर्मा धीमे खिलाड़ी हैं? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा-ज्यादा तेज दौ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सार्थक पहल से जशपुर में 3 छत्तीसगढ़ राज्य…- भारत संपर्क| करतला में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 13 मई को, बड़ी…- भारत संपर्क| नगरीय निकायों के विकास को बढ़ावा देना साय सरकार की सर्वोच्च…- भारत संपर्क