सावन में कूलर को कैसे करें साफ? अगर नहीं करेंगे तो दस्तक देगी ये बीमारी | How to… – भारत संपर्क

0
सावन में कूलर को कैसे करें साफ? अगर नहीं करेंगे तो दस्तक देगी ये बीमारी | How to… – भारत संपर्क
सावन में कूलर को कैसे करें साफ? अगर नहीं करेंगे तो दस्तक देगी ये बीमारी

कूलर की सफाई

सावन के मौसम में कूलर को साफ रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर कूलर गंदा हो तो यह बीमारियों का कारण बन सकता है. यहां कूलर साफ करने के कुछ टिप्स बताएं जा रहे हैं, जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो आपके घर में कभी मौसमी बीमारी दस्तक नहीं देगी.

इसके अलावा कूलर साफ करने में कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए. यहां इनके बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है, जिससे आप अपने घर के कूलर को आराम से सावन के महीने में साफ कर सकेंगे.

बिजली का कनेक्शन बंद करें

सबसे पहले, कूलर को साफ करने से पहले बिजली का कनेक्शन बंद कर दें ताकि कोई दुर्घटना न हो. कई बार देखा गया है कि लोग कूलर साफ करने से पहले प्लग में से तार नहीं निकालते हैं, जिस वजह से उन्हें कूलर साफ करने के दौरान करंट लग जाता है.

ये भी पढ़ें

कूलर की सफाई में सबसे अहम बात

कूलर के पानी की टंकी में जमा हुआ पानी निकाल दें. पानी में बैक्टीरिया और कीटाणु हो सकते हैं जो बीमारियों का कारण बन सकते हैं. साथ ही अगर धूप निकल रही है तो पानी निकालने के बाद कूलर के टैंक को एक दिन घूप में सूखने दें.

कूलर का टैंक कैसे साफ करें

टैंक को अच्छे से साफ करें. आप इसमें हल्का डिटर्जेंट और पानी मिलाकर टैंक को धो सकते हैं. ब्रश की मदद से जमा हुई गंदगी को साफ करें. इसके साथ ही कूलर के टैंक में थोड़ा से कैरोसीन का तेल डालकर पोछा जैसा भी लगा सकते हैं.

कूलिंग पैड्स की सफाई

कूलिंग पैड्स को निकालकर साफ करें. इन्हें साफ पानी से धोकर सुखाएं. अगर पैड्स बहुत गंदे हो गए हैं और सफाई से ठीक नहीं हो रहे हैं, तो इन्हें बदलने पर विचार करें. इसके साथ ही कूलर के पंखे को साफ करें. पंखों पर जमा धूल और गंदगी को हटाने के लिए मुलायम कपड़े या ब्रश का उपयोग करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क