श्रीलंका और मॉरीशस में कैसे कर सकते हैं यूपीआई, ये रहा पूरा…- भारत संपर्क

0
श्रीलंका और मॉरीशस में कैसे कर सकते हैं यूपीआई, ये रहा पूरा…- भारत संपर्क

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई सर्विस सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू की गईं. इस ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने भी हिस्सा लिया. श्रीलंका और मॉरीशस में भारतीय सेवाओं की शुरुआत दोनों देशों के साथ भारत के बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की पृष्ठभूमि में हुई है.

इससे श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के नागरिकों के लिए यूपीआई की सेवा उपलब्ध होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर विदेशी जमीन पर यूपीआई आखिर काम करेगा? साथ ही अगर आप मॉरीशस या श्रीलंका जा रहे हैं तो वहां पर यूपीआई सर्विस का कैसे यूज कर सकते हैं.

विदेश में कैसे काम करेगा यूपीआई सर्विस?

मॉरीशस और श्रीलंका में UPI भुगतान करने के लिए, व्यक्तियों को अपने बैंक खाते को UPI-इनेबल्ड मोबाइल एप्लिकेशन के साथ रजिस्टर्ड करना होगा. एक बार बैंक अकाउंट लिंक हो जाने पर, यूजर्स को ट्रांसफर अमाउंट और करेंसी स्पेसिफाइंग करने के साथ-साथ रिसिपेंट की डिटेल जैसे कि उनका बैंक अकाउंट नंबर, आईबीएएन और बीआईसी देने के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें

मॉरीशस और श्रीलंका में UPI पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

  1. UPI ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर जाएं. अपने प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करें. पेमेंट सेटिंग सेक्शन में, UPI इंटरनेशनल चुनें.
  2. जिस बैंक अकाउंट का यूज आप इंटरनेशनल UPI पेमेंट के लिए करना चाहते हैं उसके आगे एक्टिव करें पर टैप करें.
  3. एक्टिवेशन की पुष्टि करने के लिए अपना UPI पिन डालें. एक बार जब आप अपना इंटरनेशनल पेमेंट एक्टिव कर लेंगे, तो व्यापारी द्वारा प्रदान किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  4. वह राशि दर्ज करें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं. पेयेबल अमाउंट लोकल करेंसी और भारतीय रुपए दोनों में दिखाई जाएगी.
  5. “पेंमेंट करें” पर टैप करें. लेनदेन पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें. आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने नाम के साथ डॉक्टर क्यों लगाना चाहती हैं मनु भाकर?| गरीब रथ ट्रेन के AC कोच में निकला सांप, साइड अपर सीट पर फन फैलाकर बैठा – भारत संपर्क| अश्विन से उनकी पत्नी को हमेशा रहती है ये शिकायत, मुकाबले के बाद खुद किया खु… – भारत संपर्क| Sarangarh News: जंगली सुअर का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक अकाउंट खोलकर 20 लाख रुपए…- भारत संपर्क