‘कैसे फाइल करें ITR,’ पोर्टल की गड़बड़ियों से टैक्सपेयर्स परेशान, पूछा क्या बढ़ेगी…

0
‘कैसे फाइल करें ITR,’ पोर्टल की गड़बड़ियों से टैक्सपेयर्स परेशान, पूछा क्या बढ़ेगी…
'कैसे फाइल करें ITR,' पोर्टल की गड़बड़ियों से टैक्सपेयर्स परेशान, पूछा- क्या बढ़ेगी डेडलाइन?

आयकर पोर्टल में तकनीकी खराबीImage Credit source: Social Media

आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई नजदीक आ रही है, लेकिन ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं कर पेशेवरों और टैक्सपेयर्स के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इन समस्याओं के बारे में शिकायत कर रहे हैं. पोर्टल को ठीक करने के अलावा लोग आईटीआर फाइल करने की समयसीमा को एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त तक करने की भी उम्मीद कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, वेबसाइट के लॉगिन न होने, डॉक्युमेंट्स अपलोड होने में परेशानी और पोर्टल के सही तरीके से काम न करने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. लोगों की शिकायत है कि पिछले तीन दिनों से आयकर पोर्टल में बड़ी तकनीकी गड़बड़ियां आ रही हैं. वहीं, आईटीआर फाइल करने की समय सीमा निकट होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है.

टैक्स पेशेवरों के समूहों ने सोशल साइट एक्स पर आयकर पोर्टल की स्थिति का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए सवाल किया कि ऐसी स्थिति में समय पर रिटर्न दाखिल कैसे किया जा सकता है. कई यूजर्स ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करके समस्याओं का समाधान करने की अपील की है.

सीए श्रीधर शाह ने एक्स पर इनकम टैक्स इंडिया को टैग करते हुए एक पोस्ट में कहा, हर साल आपके द्वारा दी जाने वाली सभी परेशानियों के लिए धन्यवाद. एक अन्य यूजर ने लिखा, पिछले 15 मिनट से लॉगइन करने की कोशिश कर रहा हूं, पर कोई फायदा नहीं हुआ. लॉगइन हुआ भी, तो पिछला डाटा देखने के लिए पिछले साल का AY 2023-24 ITR फॉर्म डाउनलोड नहीं कर पा रहा हूं.

इन समस्याओं को देखते हुए टैक्स पेशेवरों का मानना है कि आईटीआर की समयसीमा को एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर देना चाहिए, ताकि सभी लोग समय पर अपना रिटर्न दाखिल कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव