AI Image Generator Prompts: ChatGPT पर फोटो बनवाने के लिए कैसे दें प्रॉम्प्ट? ये… – भारत संपर्क

0
AI Image Generator Prompts: ChatGPT पर फोटो बनवाने के लिए कैसे दें प्रॉम्प्ट? ये… – भारत संपर्क
AI Image Generator Prompts: ChatGPT  पर फोटो बनवाने के लिए कैसे दें प्रॉम्प्ट? ये है उदाहरण

How To Give Prompt To ChatGPT

आजकल AI टेक्नोलॉजी ने कई कठिन कामों को आसान और मजेदार बना दिया है. जैसे आजकल Ghibli Studio Style फोटो का ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है. जिन फोटो वीडियो को बनाने के लिए सॉफ्टवेयर और कोर्सेस की जरूरत पड़ती थी. अब जो एनिमेशन वर्क ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिनटों हो रहा है. लेकिन चैटजीपीटी या किसी और एआई चैटबॉट से काम कराने के लिए आपको प्रॉम्प्ट लिखना होता है. आपके प्रॉम्प्ट पर ही डिपेंड करता है कि आपका कंटेंट या फोटो कैसे जेनरेट होगा. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि अच्छी फोटो बनवाने के लिए सही तरीके से प्रॉम्प्ट कैसे देना चाहिए. आसान भाषा में आप कैसे लिख सकते हैं.

प्रॉम्प्ट क्या है?

जब हम ChatGPT जैसे AI टूल्स से कुछ जेनरेट करवाना चाहते हैं, तो हमें एक क्लीयर और डिटेल्ड प्रॉम्प्ट देना पड़ता है. ये प्रॉम्प्ट एक आदेश होता है जो AI को बताता है कि हमें किस तरह की फोटो चाहिए.

फोटो बनाने के लिए अच्छा प्रॉम्प्ट कैसे लिखें?

फोटो बनाने के लिए प्रॉम्प्ट देने से पहले, ये ध्यान रखें कि आप क्या चाहते हैं. जितना ज्यादा क्लीयर और डिटेल में लिखेंगे AI उतनी ही बेहतर फोटो बनाएगा. यहां समझें कि आपको अपने प्रॉम्प्ट में क्या-क्या शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें

  • Description: जो चीज आप चाहते हैं, उसको साफ-साफ लिखें.
  • Color and Style: कलर और स्टाइल के बारे में खोल कर लिखें. जैसे, चमकदार कलर या एक्टिविटी डिटेल्स.
  • Object or Person: ये भी बताएं कि फोटो में क्या होना चाहिए. उदाहरण: जैसे एक सुंदर पहाड़ी व्यू या हाथ में फूल पकड़े हुए महिला.
  • Mood: फोटो का माहौल क्या होना चाहिए? जैसे खुशमिजाज, गंभीर, या सपने की तरह होना चाहिए.

प्रॉम्प्ट का उदाहरण

प्रॉम्प्ट: सूरजमुखी के फूलों से भरे एक बड़े खेत की फोटो, जिसमें नीला आसमान हो और हल्की सी धुंध हो

ये प्रॉम्प्ट कैसे मदद करेगा? ये प्रॉम्प्ट AI को बताता है कि फोटो में किस तरह के फूल (सूरजमुखी) और कौन सी प्राकृतिक सिचुएशन (खेत, नीला आसमान, धुंध) होनी चाहिए.

क्लीयर और डिटेल्ड प्रॉम्प्ट

ऊपर बताई गई डिटेल्स के हिसाब से आप ChatGPT पर फोटो बनाने के लिए एक अच्छा प्रॉम्प्ट दे सकते है. आपको केवल अपनी इमेजिनेशन को शब्दों में ढालने की जरूरत है. जितना क्लीयर और डिटेल्ड होगा आपका प्रॉम्प्ट, उतना ही सुंदर और एकुरेट फोटो जेनरेट होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क| सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के साथ छलावा, मंत्री की घोषणा…- भारत संपर्क| स्मार्ट सिटी से अब ‘स्मार्टली कनेक्टेड सिटी’ की ओर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नया रायपुर… – भारत संपर्क न्यूज़ …