अपनी आयुष्मान भारत आईडी को ऐसे करें सरकारी हेल्थ स्कीम से…- भारत संपर्क


केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम को कराना होगा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से लिंकImage Credit source: Unsplash
क्या आप केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम (CGHS) के लाभार्थी हैं या आपके परिवार में कोई इस स्कीम से लाभान्वित होता है. तब ये खबर आपके लिए है, क्योंकि अब इन सभी लोगों को अपनी सीजीएचएस आईडी को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) से लिंक कराना होगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक दोनों अकाउंट आईडी को लिंक करने का काम 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है. सरकार ने इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया है. चलिए बताते हैं कि कैसे इन दोनों आईडी को लिंक कर सकते हैं.
सीजीएचएस और आभा को लिंक करने की प्रोसेस
दोनों आईडी को लिंक करने के लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करनी होगी. इसे नीचे बताया गया है.
ये भी पढ़ें
- सबसे पहले आपको पर जाना होगा.
- यहां आपको ‘Beneficiaries’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको बेनेफिशियरी लॉगिन करना होगा. जहां आपको अपनी सीजीएचएस आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा.
- अगर पासवर्ड याद ना हो तो आप उसे रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर रीसेट या जेनरेट कर सकते हैं.
- इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको अपनी एक आभा आईडी जेनरेट करनी होगी या उसे लिंक करना होगा.
- इसके लिए मेन्यू में आपको Create/Link ABHA ID पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपकी आभा आईडी नहीं है, तो आपको ‘I dont have ABHA number’ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद आप टर्म-कंडीशन को पढ़कर उसे स्वीकार कर करेंगे.
- इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिससे आप अपनी दोनों आईडी की लिकिंग को वेरिफाई करेंगे. इससे आपकी आभा आईडी जेनरेट हो जाएगी.
- इसके बाद आप दोबारा Create/Link ABHA ID पर जाकर अपनी दोनों आईडी को लिंक कर सकते हैं.
दोनों हेल्थ स्कीम को डिजिटल बनाना मकसद
सरकार का कहना है कि इस पूरी कवायद का मकसद सीजीएचएस बेनेफिशियरीज के लिए डिजिटल हेल्थ आईउेंटिफिकेशन देना है. साथ ही उनके डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड को रखना है.