WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क
WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में

Meta AI Remove From WhatsApp

वॉट्सऐप पर ब्लू आइकन कुछ ही लोगों को पसंद आता है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें ये नीला गोला पसंद नहीं आता है तो आप इसे हटा सकते हैं. लेकिन ये होगा कैसे? मेटा एआई ने वॉट्सऐप पर तो ऐसा कोई फीचर दिया नहीं है, तो ये कैसे होगा. आप परेशान मत होइए आप इसे हटा सकते हैं. इसके लिए हम आपको एक फीचर बता रहे हैं जिसे फॉलो कर के आप मेटा एआई के आइकन को हटा सकते हैं.

Meta AI को WhatsApp से कैसे हटाएं?

अगर आप इस फीचर को लेकर बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो फिलहाल इसे हटाने का कोई तरीका नहीं है. आप इसे इग्नोर कर सकते हैं और इस्तेमाल न करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन ये बटन ऐप में रहेगा.

अगर आपने इसे इस्तेमाल किया है और अब आपको लगता है कि आपने गलती की है तो आप इसे individual चैट पर या फिर सभी चैट्स पर रीसेट कर सकते हैं. एक चैट को डिलीट करने से ये काम नहीं करेगा. इसके लिए आपको नीचे दिए गए रीसेट कमांड्स का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें

Meta AI को रीसेट कैसे करें?

एक चैट के लिए: किसी भी individual चैट में /reset-ai टाइप करें. इससे केवल उसी चैट में Meta AI रीसेट हो जाएगा.

सभी चैट्स के लिए: अगर आप सभी चैट्स, या ग्रुप चैट्स में भी Meta AI को रीसेट करना चाहते हैं, तो किसी चैट में /reset-all-ais टाइप करें.

रीसेट करने से Meta AI के पास चैट्स और मैसेजेस का डेटा मिट जाएगा, हालांकि आपके पर्सनल डेटा पर इसका असर नहीं होगा.

इस तरह आप WhatsApp पर Meta AI को रीसेट कर सकते हैं और इसे अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल या न इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल वॉट्सऐप ने ऐसा कोई फीचर अपडेट नहीं किया है. अगर कोई ऐसा फीचर आता है तो हम आपके साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क