नालंदा विश्वविद्यालय में कैसे लें सकते हैं एडमिशन, किन कोर्सो की होती है पढ़ाई?…

0
नालंदा विश्वविद्यालय में कैसे लें सकते हैं एडमिशन, किन कोर्सो की होती है पढ़ाई?…
नालंदा विश्वविद्यालय में कैसे लें सकते हैं एडमिशन, किन कोर्सो की होती है पढ़ाई?

नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया.

बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर 17 देशों के राजदूत और विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स मौजूद रहे. इस विश्वविद्यालय की स्थापना करीब 1600 साल पहले की गई थी. नए कैंपस के निर्माण का कार्य 2017 में शुरू किया गया था. आइए जानते हैं कि इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे होता है और किन-किन कोर्सो की पढ़ाई कराई जाती है.

विश्वविद्यालय में पीएचडी और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अलावा कुछ विशेषज्ञताओं के साथ एमए, एमएससी, एमबीए जैसे कोर्स संचालित किए जाते हैं. इन कोर्सो में स्टूडेंट्स दाखिला लें सकते हैं. यहां यूजी लेवल के कोर्स नहीं संचालित किए जाते हैं. यूनिवर्सिटी पीएचडी में भी छात्रों को दाखिला देता है.

कैसे होता है पीजी कोर्स में एडमिशन

नालंदा विश्वविद्यालय में एमए और एमएससी प्रोग्राम में एडमिशन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित की जानी वाली सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिए होता है. वहीं एमबीए में दाखिले के लिए कैंडिडेट को कम से कम 70 प्रतिशत अंकों के साथ CAT / MAT / XAT परीक्षा पास करनी होती है. विश्वविद्यालय स्व-परिचय पत्र, उद्देश्य कथन, अनुशंसा पत्र, शोध प्रस्ताव, लेखन नमूने और आगे के साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्वीकार करता है.

क्या है पीएचडी दाखिला प्रक्रिया?

पीएचडी में दाखिले के लिए कम से कम 65% अंकों या समकक्ष ग्रेड प्वाइंट औसत (जीपीए) के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. मास्टर स्तर पर शोध प्रबंध के साथ या 65% अंकों या समकक्ष ग्रेड प्वाइंट औसत (जीपीए) के साथ एमफिल की डिग्री होनी चाहिए.

पीएचडी में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों उद्देश्य विवरण, शोध प्रस्ताव, शोध लेखन नमूना या प्रकाशित पत्र आदि कई डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है. उसके बाद इंटरव्यू के जरिए एडमिशन दिया जाता है. दाखिला प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – कितना पुराना है नालंदा विश्वविद्यालय, क्या है इसका इतिहात?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रणनीति की हुई सराहना – भारत संपर्क न्यूज़ …| Kharsia News : ग्राम दर्रामुड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा है शारदीय नवरात्रि का पर्व – भारत संपर्क न्यूज़ …| Video: कोरियन अंकल-आंटी ने पहली बार चखा भारतीय खाना, रिएक्शन पर फिदा हुई पब्लिक| MP: जमीन के टुकड़े के लिए बना हैवान… बंटवारे से नाराज युवक ने भाई की कर द… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर के एक इशारे से KKR को हो जाएगा करोड़ों का नुकसान? IND vs BAN टी2… – भारत संपर्क