अपने बच्चों के साथ कैसे काम करते हैं जावेद अख्तर? खुद बताई सारी कहानी – भारत संपर्क

बॉलीवुड लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर को उनकी हाजिर जवाबी और प्रोफेशनलिज्म के लिए जाना जाता है. जावेद काफी मुखर होकर अपनी बातें रखते हैं. जावेद ने वैसे तो इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ काम किया है, लेकिन अपने बच्चों के साथ काम को लेकर उनकी सोच काफी अलग है.
जावेद अख्तर इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं. वो सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और कई मशहूर गानों को उन्होंने खूबसूरत लिरिक्स देकर संवारा है. हाल ही में जावेद ने अपने बच्चों फरहान और जोया अख्तर के साथ काम करने को लेकर अपने विचार शेयर किए.
बच्चों संग कैसे काम करते है जावेद
मिड-डे के साथ जावेद ने एक इंटरव्यू में अपने बच्चों की फिल्मों में डायलॉग और गाने लिखने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जब मैं जोया या फिर फरहान के लिए गाना लिखता हूं, मैं उन्हें अपने बच्चों की तरह ट्रीट नहीं करता. तब वो लोग केवल डायरेक्टर्स होते हैं, जो जब आप स्क्रीनप्ले डिस्कस कर रहे हैं, तब आप केवल एक राइटर हैं.
सलीम खान से कैसे हैं रिश्ते
जावेद ने सलीम खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि सलीम उनसे दस साल छोटे हैं और दोनों में गहरा बॉन्ड है. जावेद ने आगे कहा कि जब भी हम किसी स्क्रीनप्ले पर काम करते हैं तो एक साथ करते हैं. जावेद कई बार बता चुके हैं कि वो अपनी फिल्मों को नहीं देखते, हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने ‘त्रिशूल’ देखी थी. जावेद ने कहा कि फिल्म देखकर उन्हें अच्छा लगा.