कैसे AI में इंडिया बनेगा लीडर, कब चीन को छोड़ देगा पीछे? WITT में अश्विनी वैष्णव… – भारत संपर्क

Bharat samparkनेटवर्क के ग्लोबल समिट व्हाट इंडिया थिंक टुडे 2025 के तीसरे एडिशन में केंद्रीय रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विणी वैष्णव ने AI टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ते भारत के कदम पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि AI के क्षेत्र में जल्द ही में इंडिया वर्ल्ड लीडर बनेगा. अश्विणी वैष्णव ने कहा कि एआई के क्षेत्र में भारत में ऑलरेडी अच्छा काम चल रहा है. इसी साल अपना खुद का लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बन जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘हमारे वैज्ञानिकों और नौजवानों में टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ है और भारत वर्तमान में कई मेजर टेक्नोलॉजिकल सब्जेक्ट में लीड रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि एआई में भी भारत इसका अच्छे से उपयोग करेगा. आज चैट जीपीटी के माध्यम से दिखा रहा एआई का रूप बहुत छोटा है. आज से 10-15 साल पहले इंडस्ट्रियल वर्ल्ड में एआई का बहुत अच्छा उपयोग हुआ है. उसके कारण प्रोडक्टविटी बढ़ी है. इंडस्ट्रियल सेफ्टी में भी अच्छा उपयोग हुआ है.’
AI में लीडर बनेगा भारत: वैष्णव
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब तक हमने सिर्फ एआई का एक चैप्टर देखा है. एआई इससे बहुत बड़ा है. इसका उपयोग सोसाइटी के दूसरे हिस्सों में होगा तो भारत उसमें लीडर बनेगा. हमारे देश के इंजीनियर इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जल्द ही इस क्षेत्र में लीडर बनने की दिशा में बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री ने कहा-चुनौतियों से निपट रहा भारत
डीपफेक की चुनौतियों पर अश्विनी वैश्नव ने कहा कि एक ओर दुनिया जहां कानून बनाकर चुनौतियों से निपटना चाहती है. हमने इसका यूनिक और टेक्नोलॉजिकल सोल्यूशन निकाला है. जैसे आईआईटी जोधपुर में डीपफेक को डिटेक्ट करने की टेक्नोलॉजी बनी है. देश के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में इस पर काम चल रहा है. यह सब देखकर दुनिया भी हैरान है. अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी को डेमोक्रेटाइज करने का मिशन हाथ में लिया है. आज देश में बहुत सस्ता इंटरनेट मौजूद है. गवर्नमेंट का एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर और एजुकेशन इन तीन सेक्टर पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा.