संपत्ति की लड़ाई में कूदे भांजा भांजी, कैसे होगा बाबा…- भारत संपर्क

0
संपत्ति की लड़ाई में कूदे भांजा भांजी, कैसे होगा बाबा…- भारत संपर्क
संपत्ति की लड़ाई में कूदे भांजा-भांजी, कैसे होगा बाबा कल्याणी का 'कल्याण', क्या है ये पूरा किस्सा?

भारत फोर्ज में है भाई-बहन के बीच संपत्ति का विवाद, सुगंधा हिरेमठ और बाबा कल्याणी Image Credit source: TV9 Graphics

भारत में कॉरपोरेट घरानों के आपसी झगड़ों के बारे में लोगों को तब तक पता नहीं चल पाता, जब तक कि वह कोर्ट के रास्ते मीडिया में ना आएं. फिर वह चाहे अंबानी परिवार का झगड़ा हो या रेमंड फैमिली का. अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फोर्जिंग कंपनी भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी का, जिनका अपनी बहन-बहनोई से संपत्ति का विवाद है, जिसमें उनके भांजा-भांजी भी अब कूद गए हैं. आखिर क्या है ये पूरा किस्सा?

भारत फोर्ज की स्थापना नीलकंठ राव ए. कल्याणी ने 1961 में की थी. कंपनी के मौजूदा चेयरमैन बाबा कल्याणी 1972 से कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन संपत्ति का मौजूदा विवाद परिवार के बीच हुआ 1994 का एक समझौता है. इसलिए बाबा कल्याणी का अपने बहन-बहनोई से विवाद शुरू हुआ.

भांजा-भांजी भी कूदे संपत्ति विवाद में

बाबा कल्याणी और उनकी बहन सुगंधा हिरेमठ के बीच चल रहे पुराने संपत्ति विवाद में अब उनका भांजा समीर हिरेमठ और भांजी पल्लवी हिरेमठ की भी एंट्री हो चुकी है. सुगंधा हिरेमठ और जयदेव हिरेमठ की दोनों संतानों ने पुणे के एक सेशन कोर्ट में याचिका दायर ‘कल्याणी ग्रुप’ की पारिवारिक संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा है.

ये भी पढ़ें

इसमें ग्रुप की लिस्टेड और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में शेयर्स भी मांगे गए हैं, जिसमें अभी बहुलांश हिस्सेदारी कल्याणी ग्रुप है. भारत फोर्ज कल्याणी ग्रुप की ही फ्लैगशिप कंपनी है. भांजा-भांजी का कहना है कि कल्याणी हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) की पारिवारिक संपत्तियों में उनका अधिकार है, इसलिए कल्याणी ग्रुप की संपत्ति में भी उन्हें अधिकार मिलना चाहिए.

परनाना की संपत्ति में से मांगा अपना हक

भांजा-भांजी ने अपनी याचिका में कहा है कि बाबा कल्याणी आज जिन कंपनियों को संभाल रहे हैं और जिन पर कल्याणी ग्रुप का अधिकार है. उनमें उस संपत्ति से निवेश किया गया है जब ये अन्नप्पा कल्याणी का संयुक्त परिवार था. अन्नप्पा कल्याणी नीलकंठ कल्याणी के पिता और बाबा कल्याणी के दादा थे. इस तरह वह समीर हिरेमठ और पल्लवी हिरेमठ के परनाना हुए और वह परनाना की संपत्ति में से ही अपना हक मांग रहे हैं.

Kalyani Family Tree

कल्याणी परिवार का वट वृक्ष

आखिर क्या है कल्याणी और हिरेमठ का झगड़ा?

बाबा कल्याणी और सुगंधा हिरेमठ का झगड़ा, ग्रुप की ही एक केमिकल कंपनी हिकाल केमिकल्स को लेकर है. हिरेमठ दंपति ने 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा था कि बाबा कल्याणी परिवार के बीच 1994 में हुए समझौते का सम्मान नहीं कर रहे हैं और हिकाल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर कंपनी पर फुल कंट्रोल लेना चाह रहे हैं. हिकाल में अभी हिरेमठ फैमिली के पास 35 प्रतिशत और कल्याणी के पास 34 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

हिरेमठ परिवार का कहना है कि 1994 के पारिवारिक समझौते में ये बात साफ तौर पर कही गई है कि कल्याणी ग्रुप हिकाल की संपत्ति उन्हें ट्रांसफर करेगा, लेकिन कल्याणी परिवार इसके कुछ क्लॉज को चुनिंदा आधार पर नजरअंदाज कर रहा है.

हालांकि बाबा कल्याणी के खिलाफ संपत्ति विवाद का ये इकलौता मामला नहीं है. उनकी एक और भतीजी शीतल कल्याणी ने भी 2014 में परिवार की संपत्ति में बंटवारा मांगा था. शीतल कल्याणी, बाबा कल्याणी के भाई गौरीशंकर कल्याणी की बेटी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…