कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, ये 4 नए खिलाड़ी बचाए… – भारत संपर्क

0
कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, ये 4 नए खिलाड़ी बचाए… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग में कई नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. (PHOTO: PTI)
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में खस्ता हालत के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हो चुका है. बीसीसीआई ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना है. मौजूदा घरेलू सीरीज में खेल रहे कई खिलाड़ी इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. वहीं पिछले दो दौरों पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने में अहम योगदान देने वाले कई खिलाड़ी भी बाहर कर दिए गए हैं. इस बार हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कई नए खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरने वाले हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. आइये जानते हैं सीरीज के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी दिख सकती है.
ऑस्ट्रेलिया में कैसी होगी प्लेइंग XI?
भारतीय टीम ने पिछले दो दौरों पर जब ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी, तब नए खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया था. इस बार भी 18 खिलाड़यों के स्क्वॉड में कई खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेलने वाले हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें सीधे विदेशी धरती पर ही डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन को देखते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 3 पेसर, 1 स्पिनर, 1 पेस ऑलराउंडर और 1 विकेटकीपर के अलावा 5 मुख्य बल्लेबाजों के रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच की ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा पर निर्भर करती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह पहला मैच मिस कर सकते हैं. ऐसे में बैक अप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि, अगर वो मौजूद रहते हैं तो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल और नंबर 4 पर विराट कोहली नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर 5 पर ऋषभ पंत नजर आएंगे, जबिक नंबर 6 के लिए सरफराज खान और केएल राहुल के बीच जंग है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सरफराज इसमें बाजी मार सकते हैं. इसके अलावा नीतीश रेड्डी को पेस ऑलराउंडर के तौर पर खिलाए जाने की उम्मीद की जा रही है.
कैसा रहेगा भारत का बॉलिंग अटैक?
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय में भारतीय पेस अटैक का लीडर बनकर उभरे हैं. जाहिर तौर पर वह टीम में शामिल रहेंगे. उनके अलावा मोहम्मद सिराज दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से काफी प्रभावित किया है. अपनी सटीक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता के कारण तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उनके खेलने की संभावना ज्यादा है.
वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में भारत अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ जा सकता है. वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. पिछले दौरे उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. हनुमा विहारी के साथ मिलकर एक टेस्ट मैच भी बचाया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संभावित प्लेइंग XI को देखें तो यशस्वी जायसवाल,सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले हैं. इन सभी पर ट्रॉफी डिफेंड करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
रिजर्वः खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क| CM नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाटों का किया…| *सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री का कटघोरा क्षेत्र में होगा प्रवास, सहस्त्रबाहु…- भारत संपर्क