Air Conditioner: बढ़ता AC का बिल कैसे होगा कम? कैसे मिलेगी राहत – भारत संपर्क


Air Conditioner Image Credit source: Freepik
गर्मी के मौसम में अगर घर में AC लगा है तो उसे चलाने का मन करता ही है. लेकिन इसके साथ ही बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ने की टेंशन खाने लगती है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि AC का बिल कम कैसे किया जाए, तो चिंता न करें. कुछ आसान टिप्स और स्मार्ट आदतों से आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं.
यहां जानें कि AC का बिल कम करने के आसान तरीके क्या हैं. इसके अलावा कैसे गर्मी में राहत मिलेगी और जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा.
किस टेंपरेचर पर चलाएं एसी
AC को 24-26 डिग्री पर सेट करें. अक्सर लोग AC को 18-20 डिग्री पर चलाते हैं, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है. 24 से 26 डिग्री पर रखने से कूलिंग भी मिलती है और बिजली भी कम लगती है. 1 डिग्री कम करने पर AC करीब 6 प्रतिशत ज्यादा बिजली खर्च करता है.
दोपहर में कमरे को धूप से बचाएं
खिड़कियों पर पर्दे लगाएं या सन ब्लाइंड्स इस्तेमाल करें ताकि धूप अंदर न आए. इससे कमरे का टेंपरेचर पहले से कम रहेगा और AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
AC की सर्विसिंग समय पर करवाएं
अगर AC के फिल्टर या कूलिंग कॉइल गंदी हो जाएं, तो कूलिंग कम और बिजली खर्च ज्यादा होती है. हर 3 से 6 महीने में सर्विसिंग जरूर कराएं.
सीलिंग फैन है जरूरी
AC के साथ पंखा चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलती है, जिससे AC को कूलिंग के बाद जल्दी बंद किया जा सकता है. इससे कूलिंग जल्दी होती है और बिजली की बचत भी होती है.
इन बातों का रखें ध्यान
- इन्वर्टर AC का इस्तेमाल करें. इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC ज्यादा एनर्जी सेव करता है. ये जरूरत के हिसाब से कंप्रेसर की स्पीड कंट्रोल करता है और बिजली बचाता है.
- कमरे को पूरी तरह बंद रखें. दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए. कमरे में एयर लीक हो तो AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
- बिजली की बचत वाले स्टार रेटेड AC ही सेलेक्ट करें. BEE स्टार रेटिंग देखें जितने ज्यादा स्टार, उतनी ज्यादा बिजली की बचत होगी. 5 स्टार रेटेड AC बाकी के मुकाबले काफी कम बिजली खर्च करते हैं.
- टाइमर का इस्तेमाल करें. दरअसल कई बार AC पूरी रात चलाने की जरूरत नहीं होती है. टाइमर ऑन करें ताकि कुछ घंटों बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाए.