कैसे सुधरेगी BYJU’s की हालत? अब NCLT ने लगाई ये रोक | NCLT…- भारत संपर्क

0
कैसे सुधरेगी BYJU’s की हालत? अब NCLT ने लगाई ये रोक | NCLT…- भारत संपर्क
कैसे सुधरेगी BYJU's की हालत? अब NCLT ने लगाई ये रोक

बायूज रवींद्रन

एजुटेक स्टार्टअप कंपनी बायजूस के निवेशकों और फाउंडर्स के बीच के मतभेद तो जगजाहिर हैं. वहीं कंपनी भयानक नकदी संकट से भी जूझ रही है. इससे निपटने के लिए जहां कंपनी ने अपने कई वर्टिकल्स को बंद किया. फाउंडर बायजू रवींद्रन ने अपने घर तक को गिरवी रख दिया और उसके बाद एक बड़ा फैसला किया, जिस पर अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने रोक लगा दी है.

बायजूस अपने नकदी संकट से निपटने के लिए राइट्स इश्यू लेकर आई थी, जिस पर अब राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रोक लगा दी है. ये राइट्स इश्यू ‘बायजूस’ ब्रांड को ऑपरेट करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न ने लाया था.

अदालत बोली – जैसा है, वैसा ही रहने दें

बायजूस के राइट्स इश्यू मामले में एनसीएलटी ने यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. बायूजस का राइट्स इश्यू 11 मई को शुरू हुआ था, लेकिन अब एनसीएलटी ने इस पर आगे बढ़ने से रोक दिया है. एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ ने 12 जून को एक आदेश में बायजूस से राइट् इश्यू की पहली किस्त के तहत दो मार्च को शेयर अलॉट किए जाने से पहले और बाद के शेयर होल्डर्स का पूरा ब्योरा देने को कहा है.

ये भी पढ़ें

निवेशकों ने खटखटाया था एनसीएलटी का दरवाजा

बायजूस के राइट्स इश्यू के खिलाफ कंपनी के कुछ निवेशकों ने एनसीएलटी का रुख किया था. बायजूस ने 11 मई को एक ऑफर लेटर के जरिए दूसरा राइट्स इश्यू लाने का प्रस्ताव रखा था. यह 13 मई को खुला था और इसे 13 जून को बंद होना था.

एनसीएलटी ने निवेशकों की मुख्य याचिका के निपटारे तक मौजूदा राइट्स इश्यू के मामले में आगे बढ़ने से कंपनी को रोक दिया है. बायजूस की 4 इंवेस्टर्स फर्म प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक एक्सवी ने अन्य शेयर होल्डर्स के सपोर्ट से एनसीएलटी का रुख किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा 2024 के तहत रायगढ़ कलेक्टोरेट, डिग्री कॉलेज और एसईसीएल… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कैंपस में एक साथ नौ रूपों में प्रकट हुईं मां दुर्गा, जीवंत हुआ महिषासुर…- भारत संपर्क| कालरात्रि पर रतनपुर जाने वाले पदयात्रियों को ध्यान में रखकर…- भारत संपर्क| UP: 10 महीने की बच्ची को पीटने वाली बेरहम मां ने कहा- ‘पति के भाभी से हैं स… – भारत संपर्क| बिहार: एक स्कूल के चार बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत, एकसाथ निकली शवयात्रा…