Incognito Mode की हिस्ट्री कैसे होगी डिलीट? क्या है इसका आसान तरीका – भारत संपर्क

0
Incognito Mode की हिस्ट्री कैसे होगी डिलीट? क्या है इसका आसान तरीका – भारत संपर्क

इंटरनेट पर सर्च करते वक्त अगर आप प्राइवेट रहना चाहते हैं तो Incognito Mode एक बेहद काम की चीज है. Chrome, Firefox, Edge जैसे लगभग हर ब्राउजर में ये मोड अवेलेबल होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि Incognito Mode में की गई एक्टिविटी की हिस्ट्री भी कुछ हद तक ट्रेस की जा सकती है? अगर आप चाहते हैं कि आपकी हिस्ट्री पूरी डिलीट हो जाए, तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स हैं जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.

Incognito Mode क्या होता है?

Incognito Mode एक ऐसा ब्राउजिंग मोड है जो आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज, साइट डेटा और फॉर्म्स में भरी गई जानकारी को सेव नहीं करता. इसे आप Private Window या Private Browsing के नाम से भी जानते होंगे.

क्या Incognito हिस्ट्री डिलीट करनी पड़ती है?

Incognito Mode में सर्फिंग करते हुए ब्राउजर आपकी हिस्ट्री सेव नहीं करता, लेकिन DNS Cache, डाउनलोड की गई फाइल्स, किसी वेबसाइट में लॉगिन किया गया और सिस्टम लेवल लॉग्स ये सब कुछ लोकल सिस्टम में सेव हो सकता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्राइवेट ब्राउजिंग का कोई सुराग न बचे, तो इन चीजों को भी क्लियर करना जरूरी है.

Incognito हिस्ट्री कैसे करें डिलीट

DNS Cache को क्लियर करें (Windows में), Incognito मोड में की गई सर्च की डिटेल DNS Cache में सेव हो सकती है. इसे क्लियर करने के लिए सबसे पहले Start Menu ऑप्शन ओपन करें. cmd सर्च करें और Command Prompt खोलें. उसमें ये कमांड टाइप करें bash, Cop, Edit, ipconfig /flushdns और Enter दबाएं. आपको Successfully flushed the DNS Resolver Cache का मैसेज मिलेगा.

डाउनलोड की गई फाइल्स को मैन्युअली हटाएं

Incognito Mode में डाउनलोड की गई फाइल्स डिवाइस में रहती हैं. उन्हें डिलीट करने के लिए अपने Downloads फोल्डर में जाएं. फाइल को सेलेक्ट करें और Delete करें. इसके बाद आखिर मेंRecycle Bin से भी डिलीट करें.

ब्राउजर की Cache और Cookies चेक करें

Incognito Mode खुद Cookies सेव नहीं करता, लेकिन अगर आपने गलती से किसी वेबसाइट को नॉर्मल टैब में खोल दिया तो Cookies सेव हो सकती हैं. इसके लिए Chrome खोलें. सेटिंग्स में Privacy & Security में जाएं. Clear Browsing Data पर क्लिक करें. यहां पर Cached images and files व cookies को चुनें और Clear Data पर क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क| चोरो ने बुलेट को किया पार- भारत संपर्क