कैसी होती दबंग अगर सलमान की जगह चुलबुल पांडे बन जाते इरफान खान? – भारत संपर्क
अगर चुलबुल पांडे बन जाते इरफान खान?
बॉलीवुड में सलमान खान का एक अपना ओहदा है. वह ना सिर्फ बॉलीवुड के भाईजान हैं बल्कि ऐसे कुछ एक्टर्स में शुमार हैं जो केवल अपने स्टारडम से आज भी फिल्मों को हिट करवाने का कैलिबर रखते हैं. एक दौर ऐसा भी था जब सलमान का यह चार्म कहीं खो सा गया था. उनकी कई फिल्में फ्लोप हो गई थीं, लेकिन फिर एक ऐसी फिल्म आई जिसने सलमान को एक नया नाम दे दिया और वह थी साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’.
‘दबंग’ में सलमान पुलिस इंस्पेक्टर ‘चुलबुल पांडे’ के किरदार में थे और उनके ऑपोजिट थीं बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा जिनकी ये डेब्यू फिल्म थी. सलमान के किरदार चुलबुल को इस फिल्म से लोगों ने काफी पसंद किया. चुलबुल के किरदार की हर बात सलमान के फैन्स के दिलों में घर कर गई फिर वह चाहें उनकी बॉडी हो या उनके चलने का तरीका. चुलबुल का शर्ट के पीछे चश्मा लगाना तो इतना हिट हुआ कि उस जमाने में लोग इसे चुलबुल स्टाइल कहने लगे.
सलमान नहीं थे पहली पसंद
कुल मिलाकर सलमान खान के दबंग अंदाज और दमदार डायलॉग ने हर तरफ धूम मचा दी थी… लेकिन क्या आप जानते हैं कि दबंग के लिए सलमान खान डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. यह रोल तो असल में लेट इरफान खान को दिया जाना था और दबंग एक्शन कॉमेडी नहीं बल्कि एक सीरियस फिल्म होने वाली थी. फिल्म के निर्माता और सुपरस्टार के भाई अरबाज खान ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था कि उनके भाई सलमान 2010 में रिलीज हुई दबंग के लिए पहली पसंद नहीं थे.
अरबाज ने सुनाया किस्सा
अरबाज ने बताया था कि निर्देशक अभिनव कश्यप फिल्म में या तो इरफान खान या रणदीप हुड्डा को लेना चाहते थे. अभिनव ने फिल्म में इरफान को लेने का पूरा मन बना लिया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अरबाज खान ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान बताया कि अभिनव जब उनके पास फिल्म की स्कृप लेकर आए और उन्हें पढ़ाई तो उन्हें स्कृप बहुत पसंद आई. जब अरबाज ने उनसे पूछा कि आप मुझे कौन सा किरदार देना चाहते हैं तो अभिनव ने कहा कि आप पर मक्खी का किरदार अच्छा लगेगा. इसके बाद चुलबुल के किरदार के लिए जब बात हुई तो अभिनव ने उन्हें बताया कि वो इस फिल्म में इरफान खान को लेना चाहते हैं. हालांकि, उनकी बात से पहले अभिनव बहुत ज्यादा राजी नहीं थे लेकिन सलमान खान के किरदार के लिए हामी भरने के बाद वह भी मान गए और फिल्म में चुलबुल का किरदार सलमान ने निभाया.