HP Omen Transcend 14 Review: एचपी के इस गेमिंग लैपटॉप में कितना दम? पढ़ें… – भारत संपर्क

0
HP Omen Transcend 14 Review: एचपी के इस गेमिंग लैपटॉप में कितना दम? पढ़ें… – भारत संपर्क
HP Omen Transcend 14 Review: एचपी के इस गेमिंग लैपटॉप में कितना दम? पढ़ें खूबियां-खामियां

कैसा है एचपी का गेमिंग लैपटॉप?

गेमिंग लवर्स के लिए HP के पास एक बढ़िया फीचर्स वाला गेमिंग लैपटॉप है. CES 2024 में एचपी ने HP Omen Transcend 14 से पर्दा उठाया था और अब ये लैपटॉप भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हम लोगों के पास एचपी का ये Gaming Laptop रिव्यू के लिए आया है, हमने कई दिनों तक इस लैपटॉप को इस्तेमाल किया.

हम लोगों के पास इस लैपटॉप का इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155एच प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स वाला वेरिएंट रिव्यू के लिए आया है. इस लैपटॉप के साथ 140 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है. 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत के सााथ आने वाले इस HP Gaming Laptop के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, यानी टेस्टिंग के दौरान इस एचपी लैपटॉप में हमें कौन-कौन सी खूबियां और खामियां देखने को मिली? आइए जानते हैं.

HP Omen Transcend 14 Review: डिजाइन

एचपी के इस लैपटॉप को देखने से बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि ये एक गेमिंग लैपटॉप है. कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले ये लैपटॉप 0.79 इंच पतला है और इसका वजन 1.6 किलोग्राम है. हम लोगों के पास Ceramic White कलर वेरिएंट रिव्यू के लिए आया है.

ये भी पढ़ें

Hp Gaming Laptop Price

इस लैपटॉप में RGB लाइट्स वाला बैकलिट कीबोर्ड मिलता है और इसका असली फील अंधेरे में आता है जब कीबोर्ड में रंग-बिरंगी लाइट्स जलती नजर आती हैं. राउंड एज के साथ इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ढेरों पोर्ट्स दिए गए हैं. लैपटॉप के लिड पर एचपी नहीं OMEN लोगो नजर आ रहा है.

Hp Omen Laptop

लैपटॉप के नीचे साउंड के लिए डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, पीछे की तरफ एग्जॉस्ट पोर्ट्स दिए गए हैं. लैपटॉप के रियर एज पर यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट और एचडीएमआई 2.1 पोर्ट दिया गया है जिसका इस्तेमाल दो तरह से किया जा सकता है. पहला तो आप डिस्प्ले को कनेक्ट करने या फिर चार्जिंग के लिए इन पोर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस लैपटॉप का डिजाइन हमें काफी पसंद आया.

HP Omen Transcend 14: डिस्प्ले

इस लैपटॉप में 2.8K रिजॉल्यूशन के साथ 14 इंच का ओलेड स्क्रीन मिलती है जो 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा ये लैपटॉप आप लोगों को एचडीआर सपोर्ट के साथ मिलेगा.

Gaming Laptop

टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि स्क्रीन पर कलर्स और कॉन्ट्रास्ट सही से नजर आता है. स्क्रीन पर ग्लॉसी रिफ्लेक्टिंग कोटिंग नजर आती है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का भी इस्तेमाल हुआ है. टेस्टिंग के दौरान हमने Netflix, Disney Plus Hotstar और Amazon Prime Video पर बिंज वॉचिंग भी की, हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा.

Hp Omen Transcend 14

HP Omen Transcend 14: परफॉर्मेंस

एचपी का ये गेमिंग लैपटॉप गेमिंग लवर्स और क्रिएटर्स को काफी पसंद आ सकता है. इस लैपटॉप में दिया इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155एच प्रोसेसर हैवी गेमिंग जैसे काम बहुत ही आसानी से हैंडल कर लेता है.

Hp Laptop

टेस्टिंग के दौरान हम लोगों ने लैपटॉप पर एक नहीं बल्कि कई गेम्स को खेलकर देखा. गेमिंग सेशन के दौरान मेरा इस लैपटॉप के साथ गेमिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा. कुल मिलाकर इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया थी.

Hp Gaming Laptop Review

HP Omen Transcend 14: कैसा है बैटरी बैकअप?

टेस्टिंग के दौरान हमने बैटरी बैकअप का पता लगाने के लिए पहले तो गेमिंग करना शुरू किया. टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि बैटरी पावर मोड पर ये लैपटॉप 2 से 2.30 घंटे तक साथ देता है. अगर आप लंबे वक्त तक गेमिंग करना चाहते हैं तो चार्जिंग पर लैपटॉप को लगाकर लॉन्ग वक्त तक गेमिंग कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप लैपटॉप का नॉर्मल यूज करते हैं जैसे कि ब्राउजिंग या फिर और कोई भी काम तो लैपटॉप 6 घंटे तक का बैकअप ऑफर करता है. बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आप दो काम कर सकते हैं, पहला काम तो RGB लाइट्स को बंद कर सकते हैं और दूसरा काम रिफ्रेश रेट को कम कर सकते हैं.

खरीदें या नहीं?

इस लैपटॉप के साथ आप हैवी गेमिंग के अलावा वीडियो एडिटिंग जैसे काम बहुत ही आसानी से कर पाएंगे. इस लैपटॉप की डिस्प्ले, परफॉर्मेंस सबकुछ बढ़िया था. लेकिन बैटरी लाइफ थोड़ी और बेहतर होती तो सोने पे सुहागा होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…