HPBoSE Himachal Board 12th रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, जाने कैसे चेक कर सकते हैं…

0
HPBoSE Himachal Board 12th रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, जाने कैसे चेक कर सकते हैं…
HPBoSE Himachal Board 12th रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, जाने कैसे चेक कर सकते हैं नतीजे

हिमाचल बोर्ड 12वीं के नतीजे आज जारी कर सकता है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला आज यानी 29 अप्रैल,2024 को कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे हो सकती है. 2024 में हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर छात्र अपने नतीजे देख सकते हैं.

इस साल हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा में करीब 85 हजार छात्र शामिल हुए थे. इस साल पिछले शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के मुकाबले जल्दी नतीजे जारी हो रहे हैं. पिछले साल, कक्षा 12 का परिणाम 20 मई को जारी किया गया था. इस साल मूल्यांकन केंद्रों और मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी की संख्या बढ़ाई गई, जिससे रिजल्ट जल्दी आ रहा है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

हिमाचाल बोर्ड 12वीं के नतीजों की घोषणा के बाद छात्र अपना रिजल्ट hpbose.org पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी.

  • सबसे पहले बोर्ज की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर कक्षा 12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने पर आप नए पेज पर आ जाएंगे. यहां अपना रोल नंबर या मांगी गई अन्य डिटेल्स जमा करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें.

बोर्ड की तरफ से जारी मार्कशीट में छात्र के नाम के अलावा, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल का नाम होगा. साथ ही, एग्जाम सेंटर का नाम, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल प्राप्तांक, प्रतिशत और रिजल्ट स्टेटस भी लिखा होगा.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?

पिछले साल की बात करें तो 2023 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे 20 मई को जारी हुए थे. उस साल परीक्षा में कुल 1,03,928 छात्र उपस्थित हुए. इनमें से 83,418 छात्र उत्तीर्ण हुए. इस तरह पासिंग प्रतिशत 74% रहा था.

साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. उपमन्यु ने 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल किए थे. तरनिजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया था. वहीं, वृंदा ठाकुर 98.4% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क| क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क