HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की…

0
HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की…
HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की निकली भर्ती, 14 फरवरी तक करें आवेदन

HPCL में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भर्ती Image Credit source: Getty Images

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एचपीसीएल (HPCL) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 234 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हुई है और आवेदन की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के माध्यम से एचपीसीएल विभिन्न विभागों में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगी, जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल विभाग शामिल हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), ग्रुप डिस्कशन, स्किल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और अन्य चरणों के आधार पर किया जाएगा.

HPCL Recruitment 2025: नोट कर लें ये डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 15 जनवरी 2025
  • आवेदन की आखिरी डेट: 14 फरवरी 2025
  • परीक्षा तिथि: बाद में HPCL की वेबसाइट पर जारी की जाएगी

HPCL Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री (B.E./B.Tech) होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में अच्छा अनुभव और ज्ञान भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

HPCL Junior Executive Officer Age Limit: उम्र सीमा क्या है?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

HPCL Recruitment 2025 Apply Online: ऐसे करें आवेदन

  • HPCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं.
  • Careers सेक्शन में जाकर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड करें.

HPCL Junior Executive Officer Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), ग्रुप डिस्कशन, स्किल टेस्ट, और पर्सनल इंटरव्यू शामिल हैं. इसमें उम्मीदवारों के बुनियादी ज्ञान, तर्कशक्ति और तकनीकी क्षमता की जांच की जाएगी. इसके बाद अंतिम चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

HPCL Junior Executive Officer Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये है, जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 354 रुपये है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 287 पदों पर भर्ती, सैलरी 2 लाख से अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विनोद कांबली को किसने कर दिया फूट-फूटकर रोने को मजबूर? टीम इंडिया के मैच मे… – भारत संपर्क| इत्र, चंदन, ज्वेलरी… हर महीने बाबा महाकाल का श्रृंगार भेजता है चेन्नई का … – भारत संपर्क| क्यों निकलते हैं मुंहासे? इनसे छुटकारा पाने के लिए डेली रूटीन में शामिल कर लें…| HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की…| छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ने का लाभ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को :… – भारत संपर्क न्यूज़ …