HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा में 2424 पदों पर निकली सरकारी…

0
HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा में 2424 पदों पर निकली सरकारी…
HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा में 2424 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली वैकेंसीImage Credit source: Getty Images

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2 हजार से भी अधिक पदों पर नौकरियां निकाली हैं. ये नौकरियां हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में हैं. दरअसल, एचपीएससी ने विभिन्न विषयों के लिए 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए भर्ती की घोषणा की है. इसको लेकर आधिकारिक अधिसूचना 2 अगस्त 2024 को प्रकाशित की गई थी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने वाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को regn.hpsc.gov.in या hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद एक लॉगिन आईडी बनेगी, जिसका इस्तेमाल उम्मीदवार अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, जिसमें परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), आधार संख्या और आधार प्रमाणीकरण के लिए वर्चुअल आईडी शामिल हैं. पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

ये तारीखें कर लें नोट

  • अधिसूचना की तिथि- 2 अगस्त 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 7 अगस्त 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2024

किन-किन विषयों में कितनी वैकेंसी?

सबसे ज्यादा अंग्रेजी विषय के लिए वैकेंसी निकली है, जिसमें कुल 613 पद भरे जाएंगे और उसके भूगोल विषय के लिए 316 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी. इसके अलावा मैथ्स (गणित) में 163 पद, कॉमर्स में 153 पद, हिंदी में 139 पद, फिजिकल एजुकेशन में 126 पद, केमिस्ट्री में 123 पद, हिस्ट्री (इतिहास) में 123 पद, बोटनी में 98 पद, फिजिक्स में 96 पद, जूलॉजी में 91 पद, साइकोलॉजी में 85 पदों समेत और भी कई विषयों में अच्छी खासी सीटों पर प्रोफेसर की भर्तियां होंगी.

ये भी पढ़ें

पात्रता और योग्यताएं क्या हैं?

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत का ज्ञान भी जरूरी है. आवेदकों को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) उत्तीर्ण होना चाहिए या यूजीसी नियमों के अनुसार पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

परीक्षा का पैटर्न क्या है?

भर्ती प्रक्रिया में एक स्क्रीनिंग टेस्ट और एक सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट शामिल है. स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. कुल 100 अंकों का ये टेस्ट होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 150 अंकों का होगा और ये टेस्ट 3 घंटे तक चलेगा. परीक्षा का माध्यम विषय के अनुसार अलग-अलग होगा, जिसमें कई विषयों के लिए द्विभाषी विकल्प भी शामिल हैं.

म्र सीमा और फीस कितनी है?

उम्मीदवारों की उम्र 15 जुलाई 2024 तक 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के पुरुषों के लिए फीस 1000 रुपये है, जबकि सामान्य वर्ग और अन्य राज्य की महिलाओं के लिए फीस 250 रुपये है. इसके अलावा एससी, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस के लिए भी फीस 250 रुपये ही रखी गई है, जबकि हरियाणा के विकलांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद