शादी को लेकर HR ने महिला वर्कर से किया ऐसा सवाल, वायरल हुआ किस्सा तो छिड़ गई बहस

0
शादी को लेकर HR ने महिला वर्कर से किया ऐसा सवाल, वायरल हुआ किस्सा तो छिड़ गई बहस
शादी को लेकर HR ने महिला वर्कर से किया ऐसा सवाल, वायरल हुआ किस्सा तो छिड़ गई बहस

HR ने शादी को लेकर किया अजीबोगरीब सवाल

अपने यहां लोग कॉर्पोरेट वर्क कल्चर में प्रोफेशनल रहने की कोशिश थोड़ी ज्यादा ही करते हैं, जिससे उनकी ये वाली जिंदगी मजे से कट पाए. हालांकि कई बार लोग ज्यादा घुलने मिलने के कारण अपनी हदों को भूल जाते हैं और अपने साथियों से उल्टे-सीधे सवाल करने लगते हैं. जिसकी उम्मीद सामने वाले ने नहीं की होती है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने HR का एक ऐसा किस्सा शेयर किया. जिसे पढ़कर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है.

दरअसल हुआ यूं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जान्हवी नाम की X यूजर ने अपनी कंपनी के HR की बात को सबके सामने रखा. जिसके बाद लोगों के बीच इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई. यहां HR लड़की से उसकी उम्र पूछकर, उससे शादी का प्लान पूछने लगी. अब इसी सवाल को उसने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर शेयर किया. जिसके बाद अलग-अलग यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपना-अपना रिएक्शन देने शुरू कर दिया.

यहां देखिए वीडियो

जान्हवी जैन (@janwhyy) ने एक्स पर अपनी बात को लिखते हुए ऐसे लोगों की मानसिकता पर सवाल उठाया है, जो कई बार आम बातचीत में अपनी हदों को भूल जाते हैं. महिला ने पोस्ट में बताया कि HR ने पहले उनकी उम्र पूछी, फिर एज जानने के बाद शादी का प्लान पूछने लगी. ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

वैसे अगर आप पूरे कमेंट को पढ़े तो इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों के इस पर मिले जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूजर्स ने इस सवाल को सही बताया तो वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने HR की मानसिकता पर ही सवाल उठा दिए. एक यूजर ने लिखा कि आजकल ये सवाल काफी ज्यादा कॉमन हो गया है और हर कोई नौकरी पर रखने से पहले इस सवाल को करता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ऐसे HR का नाम बताइए जो ताकि सभी लोग जान सके कौन है ऐसी सोच वाले लोग है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: इंजीनियरिंग डिग्री वाले युवाओं के लिए निकली नौकरियां, ऐसे…| ये मोदी वॉर है… रूस-यूक्रेन युद्ध को भारत से क्यों जोड़ रहा अमेरिका, अब व्हाइट हाउस… – भारत संपर्क| Salman khan Ganesh Utsav: सलमान खान के घर गणपति उत्सव की धूम, माता-पिता के साथ… – भारत संपर्क| फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क